आज भी झारखंड में दिखेगा सुपर साइक्लोन ‘अम्फान’ का असर, चतरा का मौसम बदला, जमशेदपुर में 41 मिमी बारिश
रांची : झारखंड के कई जिलों में चक्रवात ‘अम्फान’ का असर गुरुवार (21 मई, 2020) को भी दिखेगा. बिहार की सीमा से सटे चतरा जिला के इटखोरी में मौसम का मिजाज सुबह ही बदल गया. रिमझिम बारिश शुरू हो गयी.
रांची : झारखंड के कई जिलों में चक्रवात ‘अम्फान’ का असर गुरुवार (21 मई, 2020) को भी दिखेगा. बिहार की सीमा से सटे चतरा जिला के इटखोरी में मौसम का मिजाज सुबह ही बदल गया. रिमझिम बारिश शुरू हो गयी.
बुधवार (20 मई, 2020) को इसका आंशिक असर प्रदेश के कई हिस्सों में दिखा था. ओड़िशा और पश्चिम बंगाल से लगे जिलों में बारिश हुई. जमशेदपुर में करीब 41 मिलीमीटर बारिश हुई. तेज हवा भी चली. राजधानी रांची में मंगलवार की रात से ही हवा की गति सामान्य से कुछ तेज थी.
रांची में तेज हवा के कारण पिछले तीन-चार दिन से पड़ रही गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली. बुधवार को चक्रवात के कारण राजधानी में भी हवा की गति तेज हो गयी. सुबह से ही आकाश में बादल छाया रहा. रुक-रुककर छिटपुट बारिश भी हुई.
मौसम विभाग ने कहा है कि गुरुवार को राजधानी और आसपास के कुछ जिलों में चक्रवात का आंशिक असर रह सकता है. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. आकाश में बादल छाये रहने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.