19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : सरकारी स्कूलों की व्यवस्था बेहतर बनायेंगे : शिक्षा मंत्री

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने विभागीय कार्यों की जानकारी ली. शिक्षा मंत्री नौ दिसंबर को विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे.

रांची (प्रमुख संवाददाता). स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने विभागीय कार्यों की जानकारी ली. शिक्षा मंत्री नौ दिसंबर को विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूलों के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. सरकारी स्कूल की व्यवस्था को और बेहतर किया जायेगा, जिससे कि निजी स्कूल के बच्चे भी सरकारी स्कूल में नामांकन करायें. राज्य में अधिक से अधिक मॉडल स्कूल खोले जायेंगे. उन्होंने कहा कि रघुवर दास सरकार में बंद किये गये सरकारी स्कूलों में फिर से पढ़ाई शुरू की जायेगी. इन विद्यालयों को फिर से खोला जायेगा. इसके लिए जल्द ही आवश्यक प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इस मौके पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

मंत्री से मिले शिक्षा पदाधिकारी : इस मौेके पर राज्य के शिक्षा पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री से मिला. प्रतिनिधिमंडल में रांची के डीइओ विनय कुमार, लोहरदगा की डीइओ नीलम आइलिन टोपनो, शिक्षा पदाधिकारी आकाश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे.

वित्त मंत्री किशोर ने पदभार संभाला, अधिकारियों से मिले

रांची. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पदभार संभाल लिया है. श्री किशोर का विभाग के प्रधान सचिव प्रशांत कुमार ने स्वागत किया. वित्त मंत्री श्री किशोर ने अधिकारियों से मुलाकात की. साथ ही भावी कार्ययोजना पर चर्चा की.

श्रम एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद ने पदभार संभाला

रांची. श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग व उद्योग मंत्री के रूप में संजय प्रसाद यादव ने नेपाल हाउस स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उद्योग सचिव जीतेंद्र कुमार सिंह, उद्योग निदेशक सुशांत गौरव, उपनिदेशक प्रणव पाल, श्रमायुक्त संजीव बेसरा और संयुक्त सचिव सुनील कुमार ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया. मंत्री ने सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि विभागीय कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए. कोई भी दलाल और बिचौलिया विभाग में नहीं घूमना चाहिए. कोई भी काम नहीं रुकेगा. जनहित, राज्यहित और समाज हित में राज्य को आगे बढ़ाने में ईमानदारीपूर्वक सबको कार्य करना है. मौके पर राजद के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, महासचिव आबिद अली, कैलाश यादव, मनोज पांडे और रामकुमार यादव सहित कई नेताओं ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें