Ranchi News : इम्तियाज बने सिद्दीकी वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष
Ranchi News : सिद्दीकी वेलफेयर सोसाइटी प्रदेश कमेटी का चुनाव रविवार को संत जेवियर्स स्कूल के पीछे स्थित इसलहिया कम्युनिटी हॉल परासटोली में संपन्न हुआ.
रांची. सिद्दीकी वेलफेयर सोसाइटी प्रदेश कमेटी का चुनाव रविवार को संत जेवियर्स स्कूल के पीछे स्थित इसलहिया कम्युनिटी हॉल परासटोली में संपन्न हुआ. इसमें रामगढ़ के इम्तियाज आलम अध्यक्ष पद के लिए चुने गये. उपाध्यक्ष इमरान सिद्दीकी-चतरा, सचिव फिरोज अहमद उर्फ गोल्डन-गढ़वा, सहसचिव मुस्तकीम-डाल्टेनगंज और कोषाध्यक्ष असगर आलम-पलामू निर्वाचित हुए. मतदान दिन के 11 बजे से दिन के तीन बजे तक चला. शाम चार बजे से मतगणना शुरू हुई. चुनाव सिद्दीकी वेलफेयर सोसाइटी रांची जिला के सदर अफजल आलम और नवाब सिद्दीकी की देखरेख में संपन्न हुआ.
21 लोग एग्जीक्यूटिव बोर्ड के लिए निर्वाचित
प्रदेश कमेटी के गठन के बाद 21 लोगों को एग्जीक्यूटिव बोर्ड के लिए चुना गया. वहीं रांची के सदर अफजल आलम को प्रदेश कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया. चुनाव संपन्न कराने में इम्तियाज आलम, शमशुल होदा, सनोवर आलम और तौहिद आलम सहित अन्य का सहयोग रहा. वही चुनाव ऑब्जर्वर में इम्तियाज आलम-धनबाद,असीम जफर-हजारीबाग, जिसान-बरही, मकसूद आलम- रांची और हाजी अकरम शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है