Ranchi News : 2019 में कांग्रेस 31 सीटों पर लड़ी, 16 पर मिली थी जीत

2014 में पार्टी सबसे कम सिर्फ छह सीट जीत सकी थी. राज्य गठन के बाद इस वर्ष सबसे कम सीट पर कांग्रेस के हैं प्रत्याशी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 12:42 AM

सुनील कुमार झा, रांची.

राज्य गठन के बाद से अब तक चार बार विधानसभा चुनाव हुआ है. पांचवां विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. अब तक हुए चुनावों में कांग्रेस 2014 में सबसे अधिक 62 सीटों पर प्रत्याशी उतारी थी, पर पार्टी सिर्फ छह सीट ही जीत सकी थी. वहीं, पिछले चुनाव यानी 2019 में कांग्रेस 31 सीटों पर प्रत्याशी उतारी थी. इनमें 16 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस राज्य गठन के बाद अब तक हुए चुनावों में इस वर्ष सबसे कम सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारी है. कांग्रेस इस वर्ष 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इंडिया गठबंधन में झामुमो, कांग्रेस, राजद व माले शामिल है. कांग्रेस जिन 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, उनमें दो सीट पर इंडिया गठबंधन में शामिल राजद के साथ उसकी फ्रेंडली फाइट है. जबकि, कांग्रेस पार्टी 2009 में 61 व 2005 में 41 सीटों पर चुनाव लड़ी थी.

इस बार इन सीटों से चुनाव लड़ रही है पार्टी

कांग्रेस इस वर्ष जामताड़ा, जरमुंडी, पोड़ैयाहाट, महगामा, बड़कागांव, रामगढ़, हजारीबाग, मांडू, बेरमो, झरिया, बाघमारा, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, जगन्नाथपुर, खिजरी, हटिया, मांडर, सिमडेगा, कोलिबिरा, लोहरदगा, मनिका, विश्रामपुर, छतरपुर, डाल्टनगंज, बोकारो, धनबाद, बरही, कांके, पांकी व पाकुड़ से चुनाव लड़ रही है.

2005 में 41 सीटों पर लड़ी, नौ पर मिली थी जीत

वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 41 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इनमें से नौ सीटों पर पार्टी को जीत मिली थी. पार्टी को राजमहल, पाकुड़, बरही, हजारीबाग, बोकारो, घाटशिला, हटिया, सिमडेगा व लोहरदगा सीट पर जीत मिली थी. इनमें से राजमहल, बाकारो, घाटशिला में पार्टी को फिर जीत नहीं मिली. इनमें से दो सीट पर पार्टी इस वर्ष चुनाव भी नहीं लड़ रही है.

2009 में 61 में से 14 सीटों पर जीती थी पार्टी

वर्ष 2014 में कांग्रेस राज्य की 81 में से 61 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारी थी. इनमें से 14 सीटों पर पार्टी को जीत मिली थी. पार्टी को महगामा, हजारीबाग, बड़कागांव, गांडेय, गोमिया, बेरमो, धनबाद, जमशेदपुर पश्चिमी, खिजरी, हटिया, सिसई, डाल्टनगंज, विश्रामपुर व भवनाथपुर सीट पर जीत मिली थी. पार्टी इनमें से तीन सीट पर इस वर्ष चुनाव नहीं लड़ रही है.

2014 में छह सीट ही जीत सकी थी पार्टी

राज्य गठन के बाद कांग्रेस सबसे अधिक 62 सीटों पर वर्ष 2014 में चुनाव लड़ी थी. सबसे अधिक सीट पर प्रत्याशी उतारने के बाद भी सबसे कम छह सीट पर पार्टी को जीत मिली थी. वर्ष 2014 में पार्टी को पाकुड़, जामताड़ा, जरमुंडी, बरही, बड़कागांव व पांकी में जीत मिली थी. इन छह में से पांच सीट पर पार्टी को पिछले चुनाव में जीत मिली थी. इन सभी सीटों पर पार्टी इस वर्ष भी चुनाव लड़ रही है.

2019 में इन सीटों पर मिली थी जीत

कांग्रेस पिछले चुनाव में 31 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इनमें से रिकाॅर्ड 16 सीटों पर जीत मिली थी. पार्टी को जामताड़ा, जरमुंडी, महगामा, बड़कागांव, रामगढ़, बेरमो, झरिया, जमशेदपुर पश्चिम, जगन्नाथपुर, खिजरी, सिमडेगा, कोलिबिरा, लोहरदगा, मनिका, बरही व पाकुड़ में जीत मिली थी. पार्टी इस वर्ष इन सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version