Ranchi news : एक साल में सिर्फ 37.66% अंत्योदय परिवार को केवल तीन माह की मिली चीनी
पिछले छह माह से गरीबों को चीनी नहीं मिली है, इससे पहले जनवरी से मार्च 2024 तक चीनी का वितरण नहीं हुआ था.
सतीश कुमार, रांची. झारखंड में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े 8.95 लाख अंत्योदय परिवार में से सिर्फ 37.66 प्रतिशत को पिछले एक वर्ष में सिर्फ तीन माह चीनी मिली है. जुलाई से दिसंबर माह तक की चीनी का वितरण अभी तक नहीं किया गया है. पिछले छह माह से गरीबों को चीनी नहीं मिली है. इससे पहले जनवरी से मार्च 2024 तक चीनी का वितरण भी नहीं हुआ था.झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड (जेएसएफसी) की ओर से सिर्फ तीन माह (अप्रैल से जून माह) की चीनी का वितरण किया गया है. इस अवधि में जिलों को 21738.51 क्विंटल चीनी आपूर्ति की गयी है. इन तीन माह की चीनी जिलों को 14 अक्तूबर से 24 दिसंबर 2024 के बीच प्राप्त हुई है. इस वजह से अब तक कुल आवंटित चीनी का सिर्फ 37.66 प्रतिशत ही वितरण हो पाया है.
सरायकेला में एक भी लाभुक को नहीं मिली चीनी
लोहरदगा व सरायकेला-खरसावां में तो इस अवधि के दौरान एक भी लाभुक के बीच चीनी का वितरण नहीं हो पाया है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े अंत्योदय परिवारों को प्रति परिवार प्रतिमाह एक किलोग्राम चीनी अनुदानित दर पर उपलब्ध करायी जानी है. चीनी का बाजार मूल्य लगभग 45 रुपये है. सरकार की ओर से लाभुकों को 27 रुपये की दर से चीनी का वितरण किया जाता है. पीडीएस डीलरों की ओर से 26 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से चीनी आवंटित करने को लेकर राशि जमा करायी जाती है. इसके बाद डिमांड के अनुसार जिलों में चीनी का आवंटन किया जाता है.पिछले तीन साल में 12 माह नहीं मिली चीनी
जनवरी 2022 से लेकर दिसंबर 2024 के दौरान तीन साल की अवधि में गरीबों को 12 माह चीनी नहीं मिली है. 36 माह की अवधि में सिर्फ 24 माह ही चीनी का वितरण हुआ है. वर्ष 2022 में लाभुकों को जुलाई व सितंबर माह की चीनी नहीं मिली. वहीं, अगस्त माह में सिर्फ 1.79 प्रतिशत लाभुकों के बीच ही चीनी का वितरण हुआ. इसी प्रकार वर्ष 2023 में गरीबों को सितंबर माह की चीनी नहीं मिली. जबकि, जुलाई में सिर्फ 0.4 प्रतिशत व अगस्त माह में 1.19 प्रतिशत लाभुकों के बीच चीनी का वितरण हुआ. वर्ष 2024 में सिर्फ तीन माह ही चीनी का वितरण किया गया है.वर्जन
जेएसएफसी की ओर से अप्रैल से जून 2024 की अवधि की चीनी का वितरण किया जा रहा है. सभी जिलों को इस अवधि की चीनी की आपूर्ति की जा चुकी है. सात जनवरी 2025 तक लाभुकों के बीच 37.66 प्रतिशत चीनी का वितरण किया जा चुका है.दिलीप तिर्की, डॉयरेक्टर, जेएसएफसीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है