Palamau Crime News : हुसैनाबाद में महिला को फोन कर होटल में बुलाया और मार दी गोली

हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-देवरी मुख्य पथ के स्वामी गैस गोदाम के समीप एक होटल में दो अपराधियों ने महिला पूजा कुमारी (25) की गोली मार कर हत्या कर दी. यह घटना रविवार शाम चार बजे की है. मृतका के पति का नाम रूपचंद कुमार है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 12:26 AM

मेदिनीनगर/हुसैनाबाद. हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-देवरी मुख्य पथ के स्वामी गैस गोदाम के समीप एक होटल में दो अपराधियों ने महिला पूजा कुमारी (25) की गोली मार कर हत्या कर दी. यह घटना रविवार शाम चार बजे की है. मृतका के पति का नाम रूपचंद कुमार है. डीएसपी एस मोहम्मद याकूब, थानेदार संजय यादव घटनास्थल पर पहुंचे. डीएसपी याकूब के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो अपराधियों की शिनाख्त कर ली है. इनमें से एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक की तलाश में छापामारी की जा रही है.

अपने मायके आयी थी महिला

जानकारी के अनुसार, महिला पूजा अपने मायके आयी हुई थी. बताया जाता है कि अपराधियों ने फोन कर उसे पास के ही होटल में बुलाया था. गैस गोदाम के पास स्थित होटल में पहुंचने पर दोनों अपराधियों के साथ महिला की किसी बात को लेकर बहस हुई. इसी दौरान उन लोगों ने पिस्टल निकाल कर पूजा के सिर में गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. लोगों ने आनन-फानन में पूजा को हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी जपला-छतरपुर रोड की ओर भाग गये.

आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क

हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जला कर जपला-दंगवार पथ व जपला-देवरी रोड को जाम कर दिया है. नाराज लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. शाम साढ़े सात बजे के करीब विधायक संजय सिंह यादव व सीओ के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त की. करीब साढ़े तीन घंटे तक जाम के कारण वाहनों की कतार दोनों तरफ लग गयी थी. वहीं, दूसरी ओर विधायक अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version