लाइव अपडेट
झारखंड में कोरोना के 90 नये मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1513 हुई
झारखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. बुधवार को 90 नये मामले सामने आये. जिसमें सिमडेगा 31, पाकुड़ 13, कोडरमा 12, पलामू 7, हजारीबाग 7, पू सिंहभूम 7, लोहरदगा 5, चतरा 5, खूंटी 2 और जामताड़ा से 1 पॉजिटिव केस सामने आये. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1513 हो गयी है.
1423 कोरोना पॉजिटिव, 559 मरीज स्वस्थ, 856 एक्टिव मामले
झारखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1423 पहुंच चुका है, लेकिन राहतभरी खबर ये है कि 559 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. अब तक आठ मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 856 कोरोना मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
लॉकडाउन अवधि की फीस माफ
हजारीबाग जिले के चलकुशा प्रखंड के ग्राम चलकुशा स्थित हॉली एंजल पब्लिक स्कूल ने लॉकडाउन अवधि की फीस माफ कर दी है. इससे अभिभावकों को आर्थिक राहत मिली है. स्कूल के प्रबंधक अमरजीत कुमार (सोनू कुमार) ने बताया कि नर्सरी से कक्षा आठवीं तक 700 से ज्यादा बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं. लॉकडाउन के कारण बच्चों के अभिभावकों का रोजगार ठप है. इसलिए स्कूल ने फीस माफ कर दी है.
इमरजेंसी में बाहर निकलने की इजाजत
चतरा : कंटेनमेंट जोन घोषित गांवों में दुकानें भी बंद हैं. आपातकालीन स्थिति में ही घर से निकलने दिया जा रहा है. दूसरी ओर जिले के 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट ट्रूनेट मशीन में जांच के बाद निगेटिव आई. उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
चार साल का बच्चा समेत छह नये कोरोना संक्रमित
चतरा : चतरा जिले में मंगलवार की शाम छह कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जिसमें कान्हाचट्टी बाराबागी के तीन व पथलगड्डा के मेराल के तीन शामिल हैं. इसमें एक चार साल का बच्चा भी शामिल है. सभी कोरोना संक्रमित मरीज दूसरे प्रदेश से आये हुए हैं. संक्रमित लोगों को जांच रिपोर्ट आने से पूर्व ही कोरेंटिन सेंटर से छोड़ दिया गया था. जांच रिपोर्ट आने के बाद ये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
कोरोना संक्रमण पर सरकार की नजर
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में जीवन और जीविका के बीच चाणक्य नीति के अनुसार, जीवन को चुनना होगा. जीवन रहा तो जीविका के लिए आगे बढ़ सकेंगे. राज्य में कोरोना संक्रमण पर सरकार की नजर है. सभी पहलुओं का मूल्यांकन किया जा रहा है. सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ लॉक डाउन पर निर्णय लेगी.
14 जिलों में 88 नये संक्रमित
जिला संक्रमण
पू सिंहभूम 10
गुमला 12
खूंटी 01
लातेहार 05
लोहरदगा 01
रामगढ़ 07
सरायकेला 03
सिमडेगा 08
प. सिंहभूम 12
चतरा 06
पलामू 02
रांची 03
कोडरमा 16
गढ़वा 02
2734 सैंपल की हुई जांच
राज्य में मंगलवार को 2734 सैंपल की जांच की गयी. अब तक राज्यभर में 97695 सैंपल लिये जा चुके हैं. इनमें से 95099 सैंपल की जांच हो चुकी है. बैकलॉग में फिलहाल 2596 सैंपल बचे हैं.
40 मरीज हुए स्वस्थ
राज्य में मंगलवार को 40 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिये गये हैं. पूर्वी सिंहभूम से नौ, हजारीबाग से 10, खूंटी से दो, कोडरमा से पांच, लोहरदगा से आठ, पाकुड़ से दो, पलामू से एक, साहेबगंज से एक और सिमडेगा से दो मरीज स्वस्थ हो गये हैं. इसके साथ ही पूरे राज्य में 559 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
बांग्लादेश से कोडरमा लौटे नौ लोग संक्रमित
मिशन वंदे भारत के तहत कोडरमा में बांग्लादेश से लौटे नौ लोग संक्रमित मिले हैं. कोडरमा में 16 संक्रमित मिले हैं. शेष सात लोग दिल्ली से लौटे हैं.
रिम्स का एक कर्मचारी संक्रमित, बोकारो की महिला की मौत
रिम्स का एक कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. रिम्स के सर्जरी विभाग में गढ़वा का एक मरीज, न्यूरो वार्ड में 12 साल का एक बच्चा भी संक्रमित पाया गया है. रामगढ़ का एक व्यक्ति इलाज कराकर चला गया था, वह भी संक्रमित मिला है.
कोरोना से आठवीं मौत
रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती बोकारो की एक महिला की मौत हो गयी है. यह कोरोना से राज्य में आठवीं मौत है. मेडिका से उसे रिम्स रेफर किया गया था.