Loading election data...

झारखंड में करीब एक माह में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1000 से कम, शुक्रवार को रिम्स में 4 वृद्ध की मौत

jharkhand news: झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आनेलगी है, जो राहत की बात है. संक्रमितों की संख्या 1000 से कम मिल रही है. वहीं, शुक्रवार को रिम्स में कोरोना संक्रमित 4 वृद्ध की मौत इलाज के दौरान हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2022 4:00 PM

Coronavirus Update news: झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी दिखने लगी है. गुरुवार को राज्य में 1000 से नीचे कोरोना संक्रमित मिले हैं, जो राहत की खबर है. लेकिन, शुक्रवार को रांची के रिम्स में इलाजरत 4 वृद्ध कोराेना संक्रमित की मौत की खबर आयी है. इस तरह से राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 5291 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं, वर्तमान में एक्टिव केस 12,076 है.

रिम्स में 4 वृद्ध की मौत

कोरोना संक्रमित 4 वृद्ध की मौत शुक्रवार को रिम्स में इलाज के दौरान हो गयी है. इसमें दो रांची से, एक गुमला और एक कोडरमा जिला के निवासी थे. इसमें तीन का कोविड आइसीयू और एक का सेंट्रल इमरजेंसी में चल रहा था इलाज. इधर, गुरुवार को राज्य में 5 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई. इस तरह से राज्य में अब तक 5219 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है.

कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी

वहीं, दूसरी ओर कोरोना संक्रमण की रफ्तार में भी कमी देखने को मिल रहा है. करीब एक माह बाद राज्य में काेरोना संक्रमितों की संख्या 1000 से कम मिली है. इससे पहले 28 दिसंबर, 2021 को राज्य में 155 कोरोना संक्रमित मिले थे. वहीं, एक जनवरी, 2022 से कोरोना संक्रमितों की संख्या हजार के पार पहुंचने लगी. गुरुवार को राज्य में 892 नये संक्रमित मिले हैं. इस तरह से अब तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,25,229 पहुंच गयी है.

Also Read: झारखंड में तेजी से गिर रहा कोरोना का ग्राफ, लेकिन लगातार हो रही मौत चिंता का सबब, मिले 892 नये मरीज
जिलावार कोरोना संक्रमितों की संख्या (27 जनवरी, 2022)

जिला : संक्रमित : स्वस्थ हुए : मृत्यु
बोकारो : 17 : 83 : 00
चतरा : 08 : 58 : 00
देवघर : 51 : 22 : 00
धनबाद : 12 : 51 : 01
दुमका : 105 : 188 : 00
पूर्वी सिंहभूम : 248 : 389 : 03
गढ़वा : 08 : 11 : 00
गिरिडीह : 02 : 13 : 00
गोड्डा : 34 : 00 : 00
गुमला : 32 : 74 : 01
हजारीबाग : 07 : 08 : 00
जामताड़ा : 00 : 00 : 00
खूंटी : 00 : 47 : 00
कोडरमा : 34 : 20 : 00
लातेहार : 04 : 17 : 00
लोहरदगा : 03 : 21 : 00
पाकुड़ : 04 : 27 : 00
पलामू : 08 : 48 : 00
रामगढ़ : 04 : 38 : 00
रांची : 108 : 1361 : 00
साहिबगंज : 24 : 23 : 00
सरायकेला : 04 : 66 : 00
सिमडेगा : 127 : 61 : 00
पश्चिमी सिंहभूम : 64 : 46 : 00

15 जनवरी से रांची में कोरोना को मात देनेवालों की संख्या में इजाफा

सेमी लॉकडाउन और राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कड़े कदम का असर राज्य में दिखने लगा है. रांची में गत 15 जनवरी, 2022 से कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा. 27 जनवरी को 1361 लोग स्वस्थ हुए, जबकि जिले में 108 कोरोना संक्रमित मिले हैं.

राज्य के इन जिलों में 100 से भी कम एक्टिव केस

कोराेना की तीसरी लहर की रफ्तार कम होते ही झारखंड के कई जिलों में एक्टिव केस की संख्या 100 से भी कम पहुंच गयी है, जो राहत की बात है. 27 जनवरी को जामताड़ा जिले में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिले हैं, जो काफी राहत की बात है. वहीं, अगर एक्टिव केस की बात करें तो गढ़वा में 99 और जामताड़ा में 46 एक्टिव केस बचे हैं.

Also Read: लोहरदगा : नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के दो आरोपी को आजीवन कारावास की सजा, जानें पूरा मामला

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version