झारखंड में नाइट कर्फ्यू व स्कूल-कॉलेज बंद करने की तैयारी, जानें स्वास्थ्य विभाग ने क्या दिये सुझाव

jharkhand news: झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने कई चीजों पर कड़े प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है. इसके तहत स्कूल, कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थान, पार्क, मॉल, रेस्टोरेंट, होटल आदि को 15 जनवरी तक बंद करने का सुझाव दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2022 5:27 PM

Coronavirus Update news: झारखंड में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आपदा प्रबंधन प्राधिकार से राज्य में कड़े प्रतिबंध लागू करने की सिफारिश की है. इस दौरान आगामी 15 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाने के साथ-साथ स्कूल, काॅलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थान, माॅल, रेस्टोरेंट, होटल, पार्क आदि को बंद करने का सुझाव दिया है. वहीं, इस दौरान आवश्यक चीजों में पूर्व की भांति छूट देने की बात कही है. इस संबंध में हेल्थ सेक्रेटरी अरुण कुमार सिंह ने आपदा प्रबंधन प्राधिकार के सचिव को सुझाव संबंधी पत्र दिया है.

पत्र में श्री सिंह ने कहा है कि राज्य में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसको देखते राज्य सरकार को कड़े कदम उठाने की जरूरत है. उन्होंने सुझाव देते हुए आपदा प्रबंधन प्राधिकार को इस पर अमल करने की अपील की है,ताकि राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम किया जा सके.

स्वास्थ्य विभाग का सुझाव

– आगामी 15 जनवरी, 2022 तक पार्क, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्वीमिंग पुल, जिम और इंडोर स्टेडियम को बंद किया जाये
– सभी धार्मिक स्थानों पर श्रद्धालुओं की एंट्री बैन हो
– हाट-बाजार में सोशल डिस्टैंसिंग का कड़ाई से पालन हो
– शादी विवाह, दाह संस्कार और सामाजिक गतिविधियों में वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके सिर्फ 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति मिले
– राज्य में जरूरी दुकानों को छोड़ गैर जरूरी दुकानों को एक-एक दिन छोड़ कर शाम 5 बजे तक खुले

Also Read: झारखंड में लगेगा लॉकडाउन ? रांची सहित 6 जिलों में कोरोना ब्लास्ट, हेमंत सरकार लेगी जल्द बड़ा फैसला

– स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और शिक्षण संस्थानों को बंद कर ऑनलाइन पढ़ाई होनी चाहिए
– लोगों के लिए रेस्टोरेंट बंद हो. सिर्फ होम डिलिवरी की अनुमति मिले
– ऑफिस में 50 फीसदी मैनपावर हो. वहीं, आॅफिस में कार्य करते वक्त एसी या हीटर का उपयोग ना हो
– अगले आदेश तक बायोमैट्रिक उपस्थिति पर रोक लगे
– मॉल बंद हो, लेकिन अगर मॉल को खुला रखना हो, तो सिर्फ 25 फीसदी लोगों की ही एंट्री हो. यहां यह भी ध्यान देना होगा कि मॉल में एंट्री उन्हीं लोगों को मिले जो वैक्सीन के डबल डोज लिये हों

Also Read: झारखंड में लॉकडाउन या सेमी लॉकडाउन पर आज शाम आयेगा फैसला, आपदा प्राधिकार की बैठक पर टिकी सबकी निगाहें

– दूसरे देशों से आने वाले वैसे लोगों जिनका RT-PCR टेस्ट में भले ही निगेटिव आया हो, फिर भी उन्हें 72 घंटे के निगरानी में रखना आवश्यक हो
– शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू फिर से लागू हो. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी
– रविवार को आवश्यक दुकानों को छोड़ सभी दुकानें बंद हो
– पांच साल से ऊपर के सभी लोगों को घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनना अनिवार्य
– झारखंड समेत दूसरे राज्यों के लोगों के वैसे लोगों का मूवमेंट ही अनिवार्य हो, जो वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके हो

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version