24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासत गर्म, झामुमो की जीत पक्की, दूसरी सीट पर जीत के लिए 17 जून को बैठेगा यूपीए

रांची : झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होने हैं. इसे लेकर सियासत गर्म हो गई है. तीन प्रत्याशियों में झामुमो की जीत तय है. भाजपा के पास भी समर्थन के बाद जीत के आंकड़े हैं. इस बीच दूसरी सीट पक्का करने के लिए 17 जून को यूपीए की बैठक सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर रखी गई है. इसमें झामुमो, कांग्रेस व राजद के विधायक शामिल होंगे.

रांची : झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होने हैं. इसे लेकर सियासत गर्म हो गई है. तीन प्रत्याशियों में झामुमो की जीत तय है. भाजपा के पास भी समर्थन के बाद जीत के आंकड़े हैं. इस बीच दूसरी सीट पक्का करने के लिए 17 जून को यूपीए की बैठक सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर रखी गई है. इसमें झामुमो, कांग्रेस व राजद के विधायक शामिल होंगे.

दिल्ली में बनती रही जीत की रणनीति

झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह व पर्यवेक्षक पीएल पुनिया दिल्ली में बैठकर जीत की रणनीति बनाते रहे, जबकि झारखंड में कांग्रेस उतनी रेस नहीं दिखी. इस बीच भाजपा ने दूसरे दलों के विधायकों से बात-मुलाकात कर आंकड़े अपने पक्ष में कर लिये हैं. भाजपा प्रत्याशी दीपक प्रकाश को निर्दलीय विधायक सरयू राय का समर्थन मिलने के बाद भाजपा की जीत पक्की है. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर के लिए जीत के आंकड़े जुटाना बेहद मुश्किल हो गया है. झामुमो प्रत्याशी शिबू सोरेन की जीत तय है. उनके पास जीत के आंकड़े हैं. इस बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव के परिणाम चौंकाने वाले होंगे.

झामुमो व भाजपा की जीत पक्की

दो सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा-झामुमो के पास जीत के आंकड़े हैं. इस बीच कांग्रेस की जीत की राह काफी कठिन हो गई है. हालांकि झारखंड कांग्रेस ने पिछले आठ जून को विधायक दल की बैठक कर राज्यसभा चुनाव में जीत को लेकर रणनीति बनायी थी. इसके साथ ही दावा किया था कि समान विचारधारा वाले व निर्दलीय विधायकों से संपर्क किया जा रहा है, लेकिन सियासी धरातल पर इसका असर नहीं दिखा.

जीत के लिए चाहिए 27 वोट

जीत के लिए 27 वोटों की जरूरत है. झामुमो के पास 29 वोट हैं. इससे इनकी जीत तय है. भाजपा या कांग्रेस प्रत्याशी को भी कम से कम 27 वोट चाहिए. भाजपा के 25 विधायक हैं. बाबूलाल मरांडी के शामिल होने के बाद संख्या बढ़कर 26 हो गई है. निर्दलीय विधायक सरयू राय का समर्थन मिलने के बाद भाजपा की जीत पक्की हो गई है. भाजपा को आजसू व निर्दलीय विधायक अमित यादव का समर्थन मिला, तो 30 वोट हो जायेंगे.

पांच वोटों के लिए मशक्कत

बेरमो से कांग्रेस विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह का निधन हो गया है. प्रदीप यादव एवं बंधु तिर्की, झामुमो के दो, माले, राजद और एनसीपी के एक-एक वोट मिलने पर भी विधायकों की संख्या 22 ही हो रही है. कांग्रेस को जीत के लिए पांच विधायकों की और जरूरत पड़ेगी. 17 जून को सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर यूपीए की बैठक कर दूसरी सीट पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें