Loading election data...

रेडियो खांची और ब्लॉग से पढ़ाई की राह आसान

विद्यार्थियों का सिलेबस पूरा करवाने के लिए रांची विवि का रेडियो खांची और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि का ब्लॉग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. रेडियो खांची के यूट्यूब चैनल को विद्यार्थी पसंद कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2020 5:39 AM

विद्यार्थियों का सिलेबस पूरा करवाने के लिए हो रही ऑनलाइन पढ़ाई

रांची : विद्यार्थियों का सिलेबस पूरा करवाने के लिए रांची विवि का रेडियो खांची और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि का ब्लॉग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. रेडियो खांची के यूट्यूब चैनल को विद्यार्थी पसंद कर रहे हैं. अभी तक इसकी व्यूज 600 से अधिक हाे गयी है. खास बात है कि लॉकडाउन के बावजूद रेडियो खांची के पास प्रत्येक दिन चार-पांच लेक्चर ई मेल के माध्यम से आ रहे हैं. अलग-अलग विषयों के शिक्षकों का लेक्चर रिकॉर्ड करवाकर इसे ऑनलाइन और रेडियो के माध्यम से प्रसारण किया जा रहा है. यह प्रक्रिया एक सप्ताह पहले शुरू हुई है. अभी तक 30 से अधिक लेक्चर अपलोड किये जा चुके हैं.

इसमें बॉटनी, जूलॉजी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, योग, हिंदी सहित अन्य विषय शामिल हैं. घर से प्रसारित हो रहा है रेडियो खांचीरेडियो खांची के निदेशक डॉ आनंद कुमार ठाकुर प्रतिदिन शाम को घर से रेडियो का प्रसारण कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्टूडियो में सिर्फ लेक्चर एडिट होता है. हमें प्रत्येक दिन चार-पांच लेक्चर प्राप्त हो रहे हैं. डीएसपीएमयू में 89 ब्लॉग अपलोडवहीं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि भी विद्यार्थियों का कोर्स पूरा करवाने की तैयारी में जुटा हुआ है. विवि ने सभी विषयों के शिक्षकों को ब्लॉग लिखने के लिए कहा है. अभी तक विवि का आइटी सेल 89 ब्लॉग अपलोड कर चुका है. विद्यार्थी विवि की वेबसाइट पर संबंधित विषय के शिक्षक की प्रोफाइल पर ब्लॉग पढ़ सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version