हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करायेंगे पुलिस अफसर
रांची : हिंदपीढ़ी में विधि-व्यवस्था संभालने के साथ लॉकडाउन को सफल बनाने और स्क्रीनिंग में सहयोग कराने के लिए अलग से मुसलिम पुलिस अफसरों को चिह्नित कर उनकी फौज उतारी गयी है. मुसलिम पुलिस अफसरों में डीएसपी रैंक के चार अधिकारी हैं. जिसमें सीआइडी के तीन डीएसपी मो तौकीर आलम, मो नेहालुद्दीन और मो कासिम […]
रांची : हिंदपीढ़ी में विधि-व्यवस्था संभालने के साथ लॉकडाउन को सफल बनाने और स्क्रीनिंग में सहयोग कराने के लिए अलग से मुसलिम पुलिस अफसरों को चिह्नित कर उनकी फौज उतारी गयी है. मुसलिम पुलिस अफसरों में डीएसपी रैंक के चार अधिकारी हैं. जिसमें सीआइडी के तीन डीएसपी मो तौकीर आलम, मो नेहालुद्दीन और मो कासिम के अलावा जेएपीटीसी पदमा में पदस्थापित डीएसपी नाजिर अख्तर शामिल हैं. इसके अलावा पीसीआर, ट्रैफिक और राजधानी के विभिन्न थानों में पदस्थापित करीब 45 मुसलिम पुलिस अफसरों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा पेट्रोलिंग के लिए अलग से पांच टीम बनायी गयी है. इसमें दूसरे पुलिस अफसरों को लगाया गया है.
पेट्रोलिंग के लिए ड्यूटी सुबह 6.30 बजे से 11. 30 बजे तक और शाम के चार बजे से लेकर रात के नौ बजे तक निर्धारित की गयी है.
लॉकडाउन का सख्ती से पालन करायेंगे
गश्ती टीम को जिम्मेवारी दी गयी वे लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन करायेंगे. इस दौरान वे सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखेंगे. किसी के साथ अभद्रता से व्यवहार नहीं करेंगे. शनिवार को टीम ने काफी सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया. दुकानों पर भीड़ लगाने वाले दुकान संचालक को भी चेतावनी दी. इसके अलावा भीड़ लगानेवाले लोगों को सख्त हिदायत देते हुए उन्हें खदेड़ा भी गया. आम लोगों को यह भी समझाया गया कि वे शांति से अपने घर में रहें. उन्हें किसी बात को लेकर घबराने की आवश्यकता है. पुलिस उनकी सहायता और सहयोग करने के लिए तैयार है. आम लोग पुलिस और प्रशासन को उनके काम में सहयोग करें. पुलिस की कार्रवाई की वजह से शनिवार को अन्य दिनों की अपेक्षा लोगों की भीड़-भाड़ कम दिखी.