14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रमजान के दौरान रोजाना साेशल डिस्टेसिंग का करें पालन

रांची : 20 अप्रैल से दी गयी छूट के क्रम में लॉकडाउन का उल्लंघन रोकने और 24 अप्रैल से शुरू होने वाले रमजान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर डीजीपी एमवी राव ने सभी रेंज डीआइजी व जिलों के एसपी, जैप के समादेष्टाओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की. इस […]

रांची : 20 अप्रैल से दी गयी छूट के क्रम में लॉकडाउन का उल्लंघन रोकने और 24 अप्रैल से शुरू होने वाले रमजान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर डीजीपी एमवी राव ने सभी रेंज डीआइजी व जिलों के एसपी, जैप के समादेष्टाओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की. इस दौरान उन्होंने सामुदायिक रसोई की सफलता के लिए सभी संबंधित पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के योगदान की सराहना की. उन्होंने सभी संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे संबंधित मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोगों के साथ समन्वय स्थापित करें ताकि वे रमजान के महीने में भी कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

डीजीपी ने रमजान के महीने में आयोजित किये जाने वाले सामूहिक इफ्तार पार्टी का घरों में अथवा सार्वजनिक रूप से आयोजन नहीं करने के लिए भी जागरूक करने का सुझाव दिया. साथ ही खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति के दौरान व दुकानों के आसपास भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया. वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीजी पीआरके नायडू, एडीजी अनिल पालटा, आरके मल्लिक, मुरारीलाल मीणा, आइजी नवीन कुमार सिंह, साकेत कुमार सिंह, एआइजी टू डीजीपी डॉ शम्स तबरेज, जैप वन समादेष्टा शिवानी तिवारी उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें