रांची (वरीय संवाददाता). झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम महतो पहली बार विधानसभा पहुंचे. अपनी गाड़ी से उतरने के बाद वह नंगे पैर विधानसभा के सामने सीढ़ी के पास खड़े हो गये और दोनों हाथ जोड़ कर प्रणाम किया. इसके बाद घुटनों के बल बैठकर सिर झुकाया.
वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए जयराम ने कहा कि हम मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा में जूता-चप्पल खोलकर पूरी आस्था से उसमें प्रवेश करते हैं. करोड़ों लोगों की आस्था झारखंड विधानसभा से जुड़ी है. लोकतंत्र का यह मंदिर किसी धार्मिक स्थल से अधिक महत्वपूर्ण है. आस्था के केंद्र में पहली बार दाखिल होने जा रहा हूं. लोगों की उम्मीदों को लेकर मैं विधानसभा जा रहा हूं. झारखंड की दशा और दिशा को बदलने के लिए हमने राजनीति में कदम रखा है. उन्होंने कहा कि नयी राजनीतिक पार्टी होने से कई चुनौतियां सामने हैं. संघर्ष करते हुए यहां तक पहुंचे हैं. हमारी मेहनत, हमारा संघर्ष और जनता का विश्वास हमारी पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा.जमशेदपुर पूर्वी की 86 बस्तियों में रहनेवाले लोगों को मालिकाना हक दिलायेंगे : पूर्णिमा
रांची. जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू पहली बार जीतकर विधानसभा पहुंचीं. उन्होंने विधानसभा द्वार के समक्ष दोनों हाथ जोड़ कर नमन किया. उन्होंने कहा कि जनता ने जो जिम्मेदारी दी है, वह उसे निभायेंगी. विधानसभा में जनता के हित में आवाज उठायेंगी. जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र में सबसे बड़ा मुद्दा 86 बस्तियों में रहनेवाले लोगों को मालिकाना हक दिलाना है. इसे लेकर उनके ससुर सह ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने भी पूर्व में पहल की थी. राज्य सरकार इस पर कानून बनाये. यह जनहित का मुद्दा है. हजारों परिवार इससे जुड़े हुए हैं. वह इस समस्या को उठायेंगी और निराकरण करायेंगी.हेल्थ सिस्टम को दुरुस्त करेंगे, कोई ऑक्सीजन के बिना नहीं मरे, यह प्राथमिकता रहेगी : इरफान
रांची. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा है कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करना है. झारखंड के हेल्थ सिस्टम को देश के लोग जानें, ऐसी सोच के साथ काम करना है. वह विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. श्री अंसारी ने कहा कि उनकी मां ऑक्सीजन के अभाव में चल बसीं. उन्हें इसका आजीवन अफसोस रहेगा. उनकी प्राथमिकता होगी कि अब कोई ऑक्सीजन के अभाव में नहीं मरे. भाजपा ने चुनाव में गंदा आरोप लगाया और पूरे चुनाव में परेशान किया. महिलाओं को अपमानित करने का आरोप लगाया, जबकि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. मां की दुआ के कारण जीत कर आये. जो साजिश रच रहे थे, उन्हें जनता ने जवाब दिया.
पंचायती राज्य का सशक्त करना है : दीपिका पांडेय
रांची. ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा कि पंचायती राज्य को सशक्त करना है. प्रखंड कार्यालय सरकार पहला कॉटेक्ट प्वाइंट होता है. वहां लोगों को चक्कर ना लगाने पड़े इसके लिए कदम उठाये जायेंगे. उक्त बातें उन्होंने सोमवार को विधानसभा के बाहर पत्रकारों से कही. मंत्री ने कहा कि प्राथमिकता पर यह सुनिश्चत किया जायेगा कि प्रखंड में काम करने वाले सभी लोग जनता के हित में काम करे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है