सिल्ली, रातू और इटकी में व्रतियों ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ
भक्तों में उत्साह
By Prabhat Khabar News Desk |
April 14, 2024 8:26 PM
सिल्ली.
सिल्ली-मुरी समेत आसपास के इलाके में शनिवार को चैती छठ के मौके पर व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया. रविवार को उदीयमान सूर्य को व्रति अर्घ देंगे. छठ व्रति निर्जला उपवास पर हैं. पूरा इलाका छठ की भक्ति गीतों से गुंजायमान हो रहा है. छठ को लेकर स्वर्णरेखा नदी समेत अन्य जलाशयों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
रातू.
चैती छठ पूजन के तहत रविवार की शाम व्रतियों ने छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया. महाराजा तालाब में श्रद्धालुओं की भीड़ देर शाम तक लगी रही. छठ पूजा समिति की ओर से घाट की साफ-सफाई करायी गयी. यहां व्रतियों के बीच पूजा सामग्री व दूध का वितरण किया गया. सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही चार दिवसीय छठ पूजा का समापन हो जायेगा.
इटकी.
सूर्योपासना के पर्व चैती छठ पर रविवार को छठ व्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ दिया. इटकी के केशरी नया तालाब सहित अन्य जलाशयों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी. कई लोगों ने अपने घरों में ही जलाशय की व्यवस्था कर भगवान सूर्य को अर्घ दिया.इस दौरान छठ के गीतों से माहौल भक्तिमय बना रहा.