झारखंड में संविदा पर रखे गये कर्मियों को बहाल करने के मामले में संचिका आगे बढ़ी, जल्द बहाल होंगे संविदाकर्मी
संविदा पर रखे गये कर्मियों को बहाल करने के मामले में संचिका आगे बढ़ी
रांची : पंचायती राज विभाग ने 14वें वित्त आयोग के लिए संविदा पर रखे गये कर्मियों को बहाल करने के मामले में संचिका आगे बढ़ा दी है. उम्मीद है कि जल्द ही इस पर निर्णय ले लिया जायेगा. प्रयास किया जा रहा है कि जितने कर्मी 14वें वित्त आयोग में रखे गये थे, उन्हें 15वें वित्त आयोग के कार्य के लिए रख लिया जाये. किसी भी हाल में उनकी नौकरी नहीं जाये.
इस संबंध में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा है कि सभी कर्मियों के रेगुलराइजेशन की दिशा में काम किया जा रहा है. सरकार इस मंशा से काम कर रही है कि किसी की भी नौकरी जाये, बल्कि उन्हें रोजगार मिले. मंत्री ने कहा कि 10 दिन पहले भी इन संविदाकर्मियों को इस मामले से अवगत करा दिया गया था. सरकारी प्रक्रिया के तहत रास्ता निकालने में समय लगता है, लेकिन इसका समाधान निकल जायेगा.
नयी बहाली के पक्ष में नहीं सरकार : सूत्र
सूत्रों का कहना है कि संविदाकर्मियों के मामले में सरकार नयी बहाली के पक्ष में नहीं है. मंत्री ने भी स्पष्ट किया है कि नयी बहाली करनी होती, तो इतना इंतजार नहीं होता, बल्कि भारत सरकार के पत्र आने के बाद ही इस पर कार्रवाई हो जाती. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इन कर्मियों को समायोजित किया जायेगा, लेकिन उन्हें समायोजित करने के लिए तय कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. संबंधित साक्षात्कार या परीक्षा में उन्हें भाग लेना पड़ सकता है.
धरना जारी, 15 बीमार
रांची. 14 वें वित्त आयोग के संविदा कर्मियों का धरना गुरुवार को 17 वें दिन भी जारी रहा. मौके पर मौजूद कर्मियों ने कहा कि उन्होंने विभागीय मंत्री के समक्ष अपनी बातें रख दी है. सरकार उन्हें समायोजित करने का आदेश जारी कर दे, तो वे धरना समाप्त कर देंगे. फिलहाल उनलोगों के पास कोई काम नहीं है. ऐसे में जब तक उन्हें काम नहीं मिल जाता, तब तक यहीं पर धरना पर रहेंगे. इधर बुधवार की रात ठंड लगने से करीब 15 संविदा कर्मी की तबीयत खराब हो गयी है.
Posted By : Sameer Oraon