जाह्नवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पुस्तकालय का उदघाटन

जाह्नवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बालकेश्वरी देवी की स्मृति में उनके पति बलिराम प्रसाद (सेवानिवृत्त आरबीआई कोलकाता) उनके सुपुत्र चंदन प्रसाद (एसइसीएल छत्तीसगढ़) और भार्या अंजुलाल के सौजन्य से पुस्तकालय कक्ष का निर्माण व उदघाटन कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 5:39 PM

मैक्लुस्कीगंज.

जाह्नवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बालकेश्वरी देवी की स्मृति में उनके पति बलिराम प्रसाद (सेवानिवृत्त आरबीआई कोलकाता) उनके सुपुत्र चंदन प्रसाद (एसइसीएल छत्तीसगढ़) और भार्या अंजुलाल के सौजन्य से पुस्तकालय कक्ष का निर्माण व उदघाटन कराया गया. इस अवसर पर शिक्षा प्रेमी बलिराम प्रसाद व उनके सुपुत्र चंदन प्रसाद ने पुस्तकालय का लाभ भैया-बहनों के साथ-साथ समाज के अन्य छात्र-छात्राएं भी उठायें ऐसी इच्छा व्यक्त की. पुस्तकालय को और अधिक समृद्ध बनाने के लिए बलिराम प्रसाद ने पांच हजार एक का विशेष आर्थिक सहायता प्रदान की. विद्यालय प्रबंधन समिति के संरक्षक रामसेवक प्रसाद, सचिव सरजू प्रसाद, सह सचिव दीपक कुमार प्रसाद, विद्यालय के सदस्य पंकज कुमार प्रसाद उनकी पत्नी रीता प्रसाद, भाजपा नेता प्रीतम कुमार साहू व आचार्य संजय प्रसाद, रमाशंकर सिंह, ममता गुप्ता, सरिता गुप्ता, विजय कुमार, सरिता कुमारी, पिंकी कुमारी, रितिका कुमारी, मान्ती देवी, स्टीफन उपस्थित थे. प्रधानाचार्य लखन कुमार गुप्ता ने अतिथियों को सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version