नये साल में बासुकिनाथ में श्रद्धालुओं को मिलेगी क्यू कॉम्प्लेक्स की सौगात, जानें क्या है इसकी खासियत
New year 2020, Dumka news, बासुकिनाथ (दुमका) : नये साल में दुमका जिला में स्थित बासुकिनाथ के श्रद्धालुओं को क्यू कॉम्प्लेक्स (Q complex) की सौगात मिलेगी. 11.40 करोड़ की लागत से बने भवन का लाभ श्रावणी मेला 2021 में बासुकिनाथ पहुंचने वाले कांवरियों को मिलेगा. क्यू कॉम्प्लेक्स से मंदिर परिसर को जोड़ने का काम अभी बाकी है.
New year 2020, Dumka news, बासुकिनाथ (दुमका) : नये साल में दुमका जिला में स्थित बासुकिनाथ के श्रद्धालुओं को क्यू कॉम्प्लेक्स (Q complex) की सौगात मिलेगी. 11.40 करोड़ की लागत से बने भवन का लाभ श्रावणी मेला 2021 में बासुकिनाथ पहुंचने वाले कांवरियों को मिलेगा. क्यू कॉम्प्लेक्स से मंदिर परिसर को जोड़ने का काम अभी बाकी है.
क्यू कॉम्प्लेक्स में एक साथ 20 हजार श्रद्धालुओं की कतार लगेगी. कतार में बैठने की भी व्यवस्था की गयी है. श्रावणी मेला में कांवरियों की कतार निर्माणाधीन क्यू कॉम्प्लेक्स में लगायी जायेगी, ताकि कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित रखा जा सके. करोड़ों की लागत से बने भव्य क्यू कॉम्प्लेक्स का निर्माण जुडको, रांची द्वारा कराया गया है.
मंदिर प्रभारी सह कार्यपालक पदाधिकारी राहुल जी आनंद जी ने बताया कि क्यू कॉम्प्लेक्स में कांवरियों के लिए विश्राम की व्यवस्था के साथ-साथ पानी, बिजली आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसमें महिला एवं पुरुष भक्तों को अलग से व्यवस्था रहेगी. महिला क्यू कार पड़ाव से शुरू होकर संस्कार मंडप के ऊपर छत से होकर पूर्वी गेट ओवरब्रिज के माध्यम से मंदिर प्रांगण में उतरेगी, जबकि उसी प्रकार पुरुष कांवरियों को कार पड़ाव से संस्कार मंडप तक वन विभाग के सामने रास्ते से फुट ओवरब्रिज के माध्यम से संस्कार मंडप में प्रवेश कराया जायेगा. संस्कार मंडप में कांवरियों की कतार लगते हुए मंदिर प्रांगण में सीधे उतारा जायेगा.
Also Read: Coronavirus Vaccine: कोरोना से लड़ने में पीछे नहीं है झारखंड, एक लाख लोगों को 7 हजार वैक्सीनेटर देंगे टीका, जानिये क्या है तैयारी
नये साल में बासुकिनाथ मंदिर को मिलेगा नया भवन : बादल पत्रलेख
इस संबंध में झारखंड के कृषि, पशुपालन सह सहकारित मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि नये साल 2021 में क्यू कॉम्प्लेक्स के रूप में बासुकिनाथ मंदिर को एक नया भवन मिलेगा. इसमें मंदिर पहुंचनेवाले श्रद्धालुओं को अनेक सुविधा मिलेगी. श्रावणी मेले में हजारों श्रद्धालुओं के भीड़ को एक ही जगह नियंत्रित किया जायेगा. इस व्यवस्था में जुटे अधिकारियों को भी सुविधा मिलेगी. भवन में बिजली, पानी, शौचालय आदि सुविधा उपलब्ध है. श्रद्धालुओं के सुविधार्थ मंदिर के विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है.
शिवभक्तों को मिली काफी सुविधा : मनोज कुमार पंडा
पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज कुमार पंडा ने कहा कि करोड़ों की लागत से बन रहे इस क्यू कॉम्प्लेक्स में नये साल में बासुकिनाथ पहुंचने वाले शिवभक्तों को सुविधा मिलेगी. हजारों भक्त एक साथ इस नये भवन में कतारबद्ध हो सकेंगे.
Posted By : Samir Ranjan.