Unlock 1/Lockdown 5 : झारखंड में 30 जून तक क्या रहेगी पाबंदी और कहां मिली छूट, पढ़ें गाइडलाइंस विस्तार से
Jharkhand Unlock 1 Guidelines: (रांची) कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण देशभर में लंबे लॉकडाउन (Lockdown 5) के बाद 1 जून से अनलॉक-1 के रूप में कई चीजों पर से प्रतिबंध हटा लिया गया है. संक्रमण से बचाने के लिए देशभर में 25 मार्च 2020 से लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के चार चरण की मियाद 31 मई को पूरी हो चुकी है. इसके बाद केंद्र ने लॉकडाउन-5 शुरू कर दिया है जिसे अनलॉक-1 भी कहा गया है. झारखंड में भी इसको लेकर कुछ गाइडलाइन्स जारी किये गये हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk |
June 2, 2020 7:36 AM