रांची. यूनाइट क्रिकेट क्लब सुकुरहुटू कांके के तत्वावधान में मंगलवार को पहला अजय बैठा अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन उप प्रमुख अजय बैठा द्वारा किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आदित्य विक्रम जायसवाल के अलावा चंचल भट्टाचार्य, साहिल अली सहित अन्य मौजूद थे. पहले मैच में एमपी गया ने सोनेट क्लब को छह विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनेट क्लब ने 20 ओवर में 104 रन बनाये. इसमें दिव्यांशु ने 52 रनों की पारी खेली. राजा ने तीन व शशिकांत ने दो विकेट लिये. जवाब में एमपी गया ने चार विकेट पर 109 रन बनाकर मैच जीता. इसमें अंकित ने 48 व प्रीतम ने 23 रन बनाये. दूसरे मैच में मांडर स्पोर्ट्स एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाये. इसमें आयन ने 62 रनों की पारी खेली. सौरभ, विशाल, रौनक व विनीत ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में राॅकमैंस सीए की टीम बिना विकेट गंवाये 99 रन बनाकर 10 विकेट से जीता. इसमें सौरभ ने नाबाद 48 व उत्कर्ष ने 28 रन बनाये.
संक्षिप्त स्कोर:
सोनेट क्लब: 104 रन (दिव्यांशु 52, राजा तीन व शशिकांत दो विकेट), एमपी गया: 4/109 (अंकित 48, प्रीतम 23). मांडर स्पोर्ट्स एकेडमी: 98 रन (अयान 62, सौरभ, विशाल, रौनक व विनीत दो-दो विकेट). रॉकमैंस सीए: 99 रन (सौरभ 48 नाबाद, उत्कर्ष 28 नाबाद).डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है