Badminton: ऑल इंडिया सब जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का उदघाटन
मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ रांची डिस्ट्रिक के तत्वावधान में ऑल इंडिया सब जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरुआत की गयी
रांची. मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ रांची डिस्ट्रिक के तत्वावधान में ऑल इंडिया सब जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरुआत की गयी. प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने किया. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में खेल सचिव मनोज कुमार, एडीजी आरके मलिक, डीआइजी पलामू वाइएस रमेश, सेवानिवृत आइएएस सुनील कुमार, झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव के प्रभाकर राव, एनके डे सहित अन्य मौजूद थे. पहले
दिन खेले गये कुल 75 मैच
इस प्रतियोगिता के पहले दिन कुल 75 लीग मैच खेले गये. जिसमें अलग-अलग राज्यों से आये खिलाड़ी शामिल हुए. प्रतियोतिगा में बेहर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के बीच कुल तीन लाख कि राशि भारतीय बैडमिंटन संघ की ओर से बांटी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है