सीयूजे : स्वचालित पुस्तकालय मैनेजमेंट सिस्टम का उदघाटन

केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) के चेरी-मनातू स्थित कैंपस में विवेकानंद सेंट्रल लाइब्रेरी में स्वचालित पुस्तकालय मैनेजमेंट सिस्टम आरंभ हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 7:09 PM

रांची. केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) के चेरी-मनातू स्थित कैंपस में विवेकानंद सेंट्रल लाइब्रेरी में स्वचालित पुस्तकालय मैनेजमेंट सिस्टम आरंभ हो गया. शुक्रवार को इसका विधिवत उदघाटन कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने किया. इस अवसर पर कुलपति ने स्वचालन की महत्ता एवं बदलते परिवेश में पुस्तकालय में इसकी उपयोगिता पर चर्चा की. इस सिस्टम के आरंभ होने से अब विद्यार्थियों को पुस्तकालय में पुस्तकों की उपलब्धता तथा पुस्तक प्राप्त करने में आसानी हो जायेगी. उदघाटन के अवसर पर कुलसचिव, पुस्तकालयाध्यक्ष, वित्त अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक, सभी संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, पुस्तकालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version