रांची : झारखंड हाइकोर्ट परिसर में शुक्रवार को ई-सेवा केंद्र का औपचारिक उदघाटन किया गया. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने केंद्र का ऑनलाइन उदघाटन किया. माैके पर जस्टिस एचसी मिश्र व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे. हाइकोर्ट के गेट नंबर-तीन के समीप ई-सेवा केंद्र को खोला गया है, ताकि लोग इसका लाभ उठा सकें.
इस अवसर पर रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ, ज्वाइंट रजिस्ट्रार अमितेश लाल, रजिस्ट्रार (प्रशासन) जेपी सिंह, रजिस्ट्रार (स्थापना) अखिल कुमार, रजिस्ट्रार (निगरानी) गाैतम कुमार, एससीएमएस के सदस्य सचिव राम शर्मा, सीपीसी संजीव दास, प्रोटोकॉल अॉफिसर मिथिलेश कुमार सहित रजिस्ट्री के अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
रजिस्ट्रार जनरल श्री नाथ ने बताया कि राज्य के सभी जिला न्यायालय परिसरों में ई-सेवा केंद्र खोला जायेगा. यहां डिजिटल फॉर्मेट में कार्य किया जायेगा. कोर्ट प्रशासन के एक या दो अधिकारियों द्वारा केंद्र का संचालन किया जायेगा. साथ ही सहायता के लिए एचसीएलएससी या डालसा के पैनल अधिवक्ता, पीएलवी आदि को संबद्ध किया जायेगा. यदि न्याय मित्र उपलब्ध होंगे, तो वह भी जुड़े रहेंगे. यह केंद्र वादियों व न्यायिक स्थापना के बीच संपर्क की पहली पंक्ति के रूप में कार्य करेगा.