Taikwando: अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो एग्जामिनर कोर्स व सेमिनार का उदघाटन
एग्जामिनर कोर्स व सेमिनार का उदघाटन गुरुवार को झारखंड सरकार के खेल मंत्री हफीजुल हसन ने किया.
रांची. ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया और वर्ल्ड ताइक्वांडो मास्टर्स एसोसिएशन द्वारा खेलगांव में 62वीं डान पुम एग्जामिनर कोर्स व सेमिनार का उदघाटन गुरुवार को झारखंड सरकार के खेल मंत्री हफीजुल हसन ने किया. इस सेमिनार के पहले दिन सभी प्रशिक्षकों को कुक्कीवान के प्रशिक्षकों ने नये तकनीक से अवगत कराया और इससे जुड़े सभी को प्रशिक्षण के नये तकनीक सिखाये. इस सेमिनार में कुकीवन के निदेशक ग्रैंड मास्टर जै वोन कांग, ग्रैंड मास्टर बो सियोन ह्वांग, डिप्युटी जरनल मैनेजर प्रोफेसर जेयुन अन और जुंग गु चेई के द्वारा इस सेमिनार में कोर्स करवाया जा रहा है. इस अवसर पर भारतीय ताइक्वांडो महासंघ के महासचिव प्रभात शर्मा, संजय शर्मा, मिथिलेश सिंह, सरोज सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है