Fencing: झारखंड स्टेट फेंसिंग चैंपियनशिप का उदघाटन, पहले दिन रांची का दबदबा
दलादली स्थित आइडियल इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को 16वीं झारखंड स्टेट फेंसिंग प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी.
रांची. दलादली स्थित आइडियल इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को 16वीं झारखंड स्टेट फेंसिंग प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी. उदघाटन मुख्य अतिथि स्कूल की डायरेक्टर सम्बुल आलम व फेंसिंग राज्य संघ के महासचिव जय कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया. इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से 150 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. 15 दिसंबर को सेमीफाइनल और फाइनल प्रतियोगिता होगी और पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जायेगा. महासचिव ने कहा कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से चुने गये सभी पदक विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता के पहले दिन रांची जिला के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. इसमें सब्रे बालिका अंडर-10 में शिखा उरांव पहले, दिव्यांका कुमारी दूसरे, मुस्कान छेत्री तीसरे और मधुलता चौथे स्थान (सभी रांची) पर रहीं. बालक अंडर-10 में रांची के रेयांश सिंह पहले, रामगढ़ से हर्ष शर्मा दूसरे, रांची से प्रियांश उरांव तीसरे स्थान पर रहे. ईपी बालक अंडर-10 में रांची के अर्पण टोप्पो पहले, ओम कुमार साहू दूसरे, समर उरांव रांची और कुणाल कुमार चौथे स्थान (सभी रांची) पर रहे. फॉइल बालिका अंडर-10 में रामगढ़ की अदिति कुमारी पहले, रांची से दीपिका राज दूसरे और नियति भगत तीसरे स्थान पर रहीं. मौके पर स्कूल की प्राचार्या मंजू बग्गा, प्रबंधक प्रणय कुमार, राज्य संघ के कोषाध्यक्ष करमवीर उरांव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है