Sgfi: राष्ट्रीय स्कूली खेल के एथलेटिक्स का उदघाटन आज, थीम साॅग से होगी शुरुआत

स्कूल शिक्षा विभाग व झारखंड शिक्षा परियोजना की मेजबानी में मोरहबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में शनिवार को राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता की शुरुआत थीम साॅग से होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:37 PM

रांची. स्कूल शिक्षा विभाग व झारखंड शिक्षा परियोजना की मेजबानी में मोरहबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में शनिवार को राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता की शुरुआत थीम साॅग से होगी. उदघाटन शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शाम चार बजे करेंगे. वहीं थीम साॅग खेलेगा इंडिया-जीतेगा इंडिया की का लाइव परफॉरमेंस भी इस मौके पर होगा. इस थीम सॉग को लिखा है एम मोदस्सर ने और गाया है रोहन देव पाठक ने. इसकी लॉचिंग राज्य परियोजना निदेशक के द्वारा किया गया था. इस थीम सॉग में अब तक आयेाजित हुए खेलो झारखंड प्रतियोगिता और राष्ट्रीय स्कूल खेल के दृश्य दिखाये गये हैं. मोदस्सर और रोहन ने इससे पहले भी खेलो झारखंड एंथम जैसे बेहतरीन गीत दिये हैं. इस प्रतियोगिता में देश भर के 36 यूनिट के 1598 खिलाड़ी और 163 कोच व मैनेजर रांची पहुंच चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version