Tennis: राष्ट्रीय महिला टेनिस के एकल प्रतियोगिता का उदघाटन
ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में व झारखंड टेनिस एसोसिएशन द्वारा खेलगांव के टेनिस स्टेडियम में राष्ट्रीय महिला टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
रांची. ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में व झारखंड टेनिस एसोसिएशन द्वारा खेलगांव के टेनिस स्टेडियम में राष्ट्रीय महिला टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. सोमवार को इस प्रतियोगिता के एकल इवेंट की शुरुआत की गयी. जिसका उदघाटन वरिष्ठ खेल प्रशासक जय कुमार सिन्हा, झारखंड ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार व शिव कुमार पांडे ने किया. इस अवसर पर जय कुमार सिन्हा ने कहा कि खेल में सिर्फ शारीरिक ही नहीं, मानसिक विकास भी होता है, जो व्यक्तित्व के विकास के लिए बहुत ही कारगर होता है. सिंगल इवेंट के पहले दौर के सभी मैच खेले गये, जिसमें तमिलनाडु के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. वहीं बारिश के कारण सभी डबल्स के मैच स्थगित हो गये. झारखंड टेनिस एसोसिएशन के महासचिव विकास हिरानी ने बताया कि डबल्स के मैच मंगलवार को सुबह आठ बजे से खेले जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है