मसानजोर में रिसॉर्ट बनने से इको टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा : हेमंत सोरेन
दुमका जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मसानजोर के धाजापाड़ा पहाड़ी पर बने इको कॉटेज का शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उद्घाटन किया.
दुमका. दुमका जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मसानजोर के धाजापाड़ा पहाड़ी पर बने इको कॉटेज का शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उद्घाटन किया. श्री सोरेन कहा कि इससे इको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में कई काम कर रही है. राज्य में पर्यटन के साथ पर्यावरण का विशेष ख्याल रखने के लिए इको टूरिज्म को भी बढ़ावा देने की दिशा में लगातार कदम उठाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में यहां इको फ्रेंडली रिसॉर्ट बनाया गया है, जो लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है. आगे कई अन्य उम्दा व खूबसूरत चीजें झारखंड के पर्यटन स्थलों में दिखेंगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हवाई मार्ग से शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर दुमका पहुंचे और सड़क मार्ग से मसानजोर पहुंचे.
सात करोड़ से बनाये गये हैं खूबसूरत इको कॉटेज
झारखंड सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से करीब सात करोड़ रुपये की लागत से इको रिसॉर्ट के रूप में वुडन कॉटेज का निर्माण कराया गया है. सभी कॉटेज वातानुकूलित हैं. इको फ्रेंडली रिसॉर्ट में 25 कॉटेज हैं, जिनमें 10 प्रीमियम और 15 डीलक्स शामिल हैं. यहां कैफेटेरिया के साथ जिम और पार्किंग की व्यवस्था है. पर्यटक यहां स्पीड बोटिंग का भी पूरा लुत्फ उठा सकेंगे. उद्घाटन के मौके पर सांसद नलिन सोरेन, दुमका विधायक बसंत सोरेन, जामा विधायक डॉ लुइस मरांडी, जिप सदस्य जायेस बेसरा, वन संरक्षक उमेश सहानी, क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक सतीश चंद्र राय, वन प्रमंडल पदाधिकारी दुमका सात्विक व्यास, उपायुक्त ए ढोड्डे आदि उपस्थित थे.मसानजोर में बंगाल से आते हैं सबसे ज्यादा पर्यटक
दुमका जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर, सिउड़ी से 35 किलोमीटर तथा बोलपुर शांतिनिकेतन से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर है मसानजोर में बना इकाे रिसॉर्ट. यहां से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की दूरी करीब 250 किलोमीटर है. मसानजोर में पिकनिक मनाने या प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने के लिए सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल से पर्यटक पहुंचते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है