Football: शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन, तिगरा परिवार एफसी सेमीफाइनल में
शहीद एतवां उरांव स्मारक न्यास के तत्वावधान में मांडर के बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में रविवार को शहीद एतवां उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन हुआ.
रांची. शहीद एतवां उरांव स्मारक न्यास के तत्वावधान में मांडर के बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में रविवार को शहीद एतवां उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि खलारी के आरक्षी उपाधीक्षक राम नारायण चौधरी ने किया. इस अवसर मुख्य अतिथि ने कहा कि यहां के लोग खेल प्रेमी हैं और खेल का आनंद पूरे अनुशासन में रहकर उठाते हैं. पहले दिन ग्रुप ए के पहले मैच में तिगरा परिवार एफसी ने युवा विकास क्लब बुढ़ाखुखरा को 1-0 से हरा कर अगले राउंड में प्रवेश किया. इसके बाद हुए मैच में इलेवन स्टार क्लब सतकंदु ने शोरूम मांडर को 2-0 से, रेड जोन मांडर ने जेजेसी चुट्टू को 1-0 से, सरना नवयुवक संघ प्रयागी ने केएफसी करगे को 3-0 से हरा कर अगले राउंड में पहुंचा. वहीं दूसरे राउंड तिगरा परिवार एफसी ने इलेवन स्टार क्लब सतकंदु को 3-0 से, रेड जोन सरना नवयुवक संघ प्रयागो को 2-0 से हरा कर अगले राउंड में प्रवेश किया. वहीं टूर्नामेंट के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में तिगरा परिवार एफसी ने टाइब्रेकर में रेड जोन को 5-0 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. इस अवसर पर मांडर थाना प्रभारी राहुल, शिक्षक सुदीप कुमार, बंझिल मुखिया सोहंती एक्का, आयोजन समिति के अध्यक्ष मो शाकिब, खेल प्रभारी फ्रांसिस जेवियर खलखो, मो रकीब सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है