Karate: सब जूनियर झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप का उदघाटन

खेलगांव के गणपत राय इंडोर स्टेडियम में शनिवार को सब जूनियर झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप की शुरुआत की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 9:29 PM

रांची. खेलगांव के गणपत राय इंडोर स्टेडियम में शनिवार को सब जूनियर झारखंड स्टेट कराटे चैंपियनशिप की शुरुआत की गयी. इसका उदघाटन एसकेएजे के सीइओ केके सिंह, अध्यक्ष मानस सिन्हा, महासचिव हेजाज व रंजीत केशरी व रंजीत मेहता ने किया. पहले दिन 11, 12 और 13 वर्ष के कराटे खिलाड़ियों का काता एवं कुमिते की प्रतियोगिता हुई. वहीं स्वर्ण जीतने वाले खिलाड़ियों में कुमार वत्सल, आयन शर्मा, निधि राज केशरी, मंदाकिनी यादव, ज्योति कुमारी, प्रतीक कुमार, मनन राज, जायस राज, कथा स्वर, युक्ता राज व लक्ष्मी प्रजापति शामिल हैं. वहीं रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में पराजित कालुंदिया, ओम कुमार यादव, संवि काथा संवार, आयुषी मिश्रा, सुरभि गुप्ता, मयंक कुमार, लक्ष्मण पुरान व वैभव मेहता शामिल है. जबकि कांस्य पदक आदित्य शर्मा, ओजस कुमार, अपर्णा मेहता, अनमोल कुमार, निधि कुमारी, अमन, नैतिक राज व प्रजीत ने जीता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version