चार डॉक्टर सहित 16 मिले पॉजिटिव न्यूरो सर्जरी के इंचार्ज भी संक्रमित

रिम्स में शनिवार को चार डॉक्टर सहित 16 कर्मचारी कोरेाना पॉजिटिव पाये गये. संक्रमित होनेवाले डॉक्टरों में न्यूराे सर्जरी विभाग के एक यूनिट इंचार्ज भी हैं. वहीं, 12 स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित पाये गये, जिसमें नर्स व अन्य कर्मचारी हैं. चार नये डॉक्टरों के संक्रमित होने से रिम्स के कुल संक्रमित डॉक्टरों की संख्या 46 हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2020 3:38 AM

रिम्स : अस्पताल के कुल संक्रमित डॉक्टरों की संख्या 46 हो गयी

रांची : रिम्स में शनिवार को चार डॉक्टर सहित 16 कर्मचारी कोरेाना पॉजिटिव पाये गये. संक्रमित होनेवाले डॉक्टरों में न्यूराे सर्जरी विभाग के एक यूनिट इंचार्ज भी हैं. वहीं, 12 स्वास्थ्य कर्मचारी संक्रमित पाये गये, जिसमें नर्स व अन्य कर्मचारी हैं. चार नये डॉक्टरों के संक्रमित होने से रिम्स के कुल संक्रमित डॉक्टरों की संख्या 46 हो गयी है.

इधर, न्यूरो सर्जरी विभाग के यूनिट इंचार्ज के संक्रमित होने से विभाग के जूनियर डॉक्टर, नर्स व मरीज भी संदिग्ध के घेरे में आ गये हैं. यूनिट इंचार्ज के सीधे संपर्क में आनेवाले जूनियर डॉक्टर, नर्स को कोरेंटिन कर दिया गया है. पांच दिनों के अंदर उनकी जांच करायी जायेगी. इसके अलावा सीधे संपर्क में आनेवाले मरीजों काे चिन्हित कर जांच के लिए रिम्स प्रबंधन को सूची भेजी जायेगी. वहीं, रिम्स के आइसोलेशन में भर्ती करीब 44 कोराेना संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. उनको कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

एसिम्टोमैटिक वार्ड में 25 भर्ती : रिम्स में तैयार 72 बेड के एसिम्टोमैटिक वार्ड में शनिवार को 25 संक्रमितों को भर्ती किया गया. इसमें सबसे ज्यादा रिम्स के जूनियर डॉक्टर व कर्मचारी शामिल हैं. वहीं, यह सख्त निर्देश दिया गया कि इस वार्ड में सिर्फ एसिम्टोमैटिक संक्रमितों को ही भर्ती किया जाये.

हाइकोर्ट के न्यायाधीशों, कर्मियों के लिए बना कोविड केयर सेंटर

रांची. हाइकोर्ट के न्यायाधीशों, अधिकारियों व कर्मियों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी छवि रंजन के हस्ताक्षर से आदेश जारी किया गया है. उपायुक्त ने हाइकोर्ट के पीछे स्थित न्यायिक अतिथि गृह, एनेक्स भवन, झारखंड ज्यूडिशियल एकेडमी धुर्वा स्थित दामोदर भवन, न्यायाधीश आवास संख्या-तीन व छह को कोविड केयर सेंटर बनाया है. साथ ही इन सेंटरों पर पालीवार चिकित्सक, बीपीएम, दंडाधिकारी, इंसिडेंट कमांडर की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त कर्मियों को तत्काल योगदान देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. सिविल सर्जन से कहा गया है कि वह जिला नजारत उप समाहर्ता से संपर्क कर कोविड केयर सेंटर के लिए सभी प्रकार की लॉजिस्टिक (फूडिंग, क्लीनिंग, हाउसकीपिंग आदि) व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे.

हाइकोर्ट का एक और कर्मी पॉजिटिव: कोरोना संक्रमण की चपेट में झारखंड हाइकोर्ट के कर्मचारी भी आने लगे हैं. अब तक 17 कर्मी पॉजिटिव मिल चुके हैं. इसमें पुलिस के जवान भी शामिल हैं. हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अंबुज नाथ ने बताया कि शनिवार को जो कर्मी पॉजिटिव मिला है, उसका सैंपल 15 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग ने लिया था. 10 दिनों के बाद रिपोर्ट भेजी गयी है.

Next Article

Exit mobile version