Transfer Posting: डोरंडा, जगरनाथपुर समेत इन पांच थानों को मिले नए प्रभारी, पढ़ें पूरी लिस्ट
रांची के पांच थानों में नए प्रभारी की प्रतिनियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने इससे संबंधित सूचना जारी की है. इस आदेश के अनुसार, चुटिया थाना की नई प्रभारी ममता कुमारी बनाई गयी है. इसी के साथ जिले के पांच पुलिस थाना प्रभारी का तबादला हुआ है.
Transfer In Ranchi: रांची के पांच थानों में नए प्रभारी की प्रतिनियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. रांची के सीनियर एसपी किशोर कौशल ने इससे संबंधित सूचना जारी की है. इस आदेश के अनुसार, चुटिया थाना की नई प्रभारी ममता कुमारी बनाई गयी है. इसी के साथ जिले के पांच पुलिस थाना प्रभारी का तबादला हुआ है. जारी आदेश के अनुसार, पुलिस पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सामने अंकित पुलिस प्रतिष्ठान में प्रतिनियुक्ति किया गया है और आदेश दिया गया है कि अविलंब योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन (Compliance Report) जमा करेंगे.
डोरंडा, जगरनाथपर, कांके, चुटिया और डेलीमार्केट थाना में नए प्रभारी
जारी आदेश के अनुसार, पु०नि० मधुसूदन मोदक, पु०नि० आभास कुमार, पु०नि० ममता कुमारी, पु०नि० इम्तियाज अहसन और पु०नि० लक्ष्मीकान्त को अलग अलग थानों के प्रभारी के तौर पर प्रतिनियुक्त किया गया है. डोरंडा, जगरनाथपुर, कांके, चुटिया और डेलीमार्केट थाना में इसे प्रभारी के तौर पर भेजा गया है.
पु०नि० मधुसूदन मोदक, जो फिलहाल अभियोजन कोषांग में प्रतिनियुक्त थे, उन्हें डेलीमार्केट थाना का पदभार दिया गया है.
पु०नि० आभास कुमार जो फिलहाल पुलिस केंद्र, रांची में प्रतिनियुक्त थे, उन्हें कांके थाना का पदभार दिया गया है.
पु०नि० ममता कुमारी जो फिलहाल साइबर सेल में प्रतिनियुक्त थे, उन्हें चुटिया थाना का पदभार दिया गया है.
पु०नि० इम्तियाज अहसन जो फिलहाल पुलिस केंद्र, रांची में प्रतिनियुक्त थे, उन्हें जगरनाथपुर थाना का पदभार दिया गया है.
पु०नि० लक्ष्मीकान्त जो फिलहाल पुलिस केंद्र, रांची में प्रतिनियुक्त थे, उन्हें डोरंडा थाना का पदभार दिया गया है.