Ranchi News : हजारीबाग की तरह भविष्य में घटना नहीं घटे : डीजीपी

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर करें कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 12:17 AM

रांची. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में अधिकारियों के साथ विधि-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि हजारीबाग में पिछले डेढ़ माह के दौरान जिस तरह (चार लोगों की हत्या) की घटनाएं हुई है, वैसी घटना फिर से किसी जिले में घटित नहीं हो. इसलिए सभी जिले के एसपी विधि-व्यवस्था सुदृढ़ करें. साथ ही खुफिया तंत्र को मजबूत किया जाये, ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना घटे. अगर कोई व्यक्ति गलत अफवाह या सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करता है, तो उसकी पहचान कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें. इसके लिए एसपी निरोधात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. बैठक में एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाठकर, आइजी अभियान एवी होमकर, विशेष शाखा आइजी प्रभात कुमार, डीआइजी कार्तिक एस व रांची रेंज डीआइजी अनूप बिरथरे मौजूद थे. जबकि वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विभिन्न रेंज के डीआइजी, एसएसपी व एसपी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version