Loading election data...

Jharkhand News: आयकर विभाग ने गाड़ी से जब्त किए 25 लाख रुपए, ऐसे मिली कामयाबी

Jharkhand News: आयकर विभाग ने गुरुवार को देवड़ी मोड़ के पास एक गाड़ी की स्टेपनी से 25 लाख रुपए जब्त किए. उससे पहले पुलिस ने गाड़ी की जांच की थी तो गाड़ी में रुपए नहीं मिले थे. आयकर विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम ने गाड़ी की स्टेपनी से रुपए जब्त किए.

By Shakeel Akhter | November 14, 2024 5:03 PM

Jharkhand News: रांची-आयकर विभाग ने नाटकीय अंदाज में देवड़ी मोड़ के पास एक गाड़ी की स्टेपनी में छिपाकर रखे गए 25 लाख रुपए जब्त कर लिए. हालांकि पुलिस को जांच के दौरान उस गाड़ी से रुपए नहीं मिले थे. आयकर विभाग फिलहाल रुपए के स्रोतों की जांच कर रहा है.

गूगल मैप से ली गयी मदद


आयकर विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गाड़ी देवघर से धनबाद की तरफ जा रही है. उसमें रुपए ले जाए जा रहे हैं. आयकर विभाग ने वक्त की कमी के कारण देवघर से धनबाद जाने वाले सभी रास्तों की जानकारी गूगल मैप से ली. इसके बाद पुलिस को गाड़ी में रुपए होने की सूचना दी, वहीं आयकर विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम को गूगल मैप के अनुसार देवघर के सभी रास्तों पर नजर रखने का निर्देश दिया.

गाड़ी की स्टेपनी में मिले रुपए


आयकर विभाग की ओर से दी गयी सूचना और गूगल मैप के अनुसार पुलिस ने देवड़ी मोड़ के पास गाड़ी को रोक कर जांच की और रुपए नहीं मिलने की वजह से उसे छोड़ दिया. इस बीच आयकर विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम भी वहां पहुंच गयी और गाड़ी रोक कर जांच की. जांच के दौरान गाड़ी में कहीं रुपए नहीं मिले. इसके बाद टीम ने गाड़ी की स्टेपनी खुलवायी. इस तरह उसमें छिपा कर रखे गए 25 लाख रुपए जब्त किए गए.

Also Read: निरसा में दहाड़े योगी आदित्यनाथ, बोले- बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे

Also Read: जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी झारखंड को अपना एटीएम बनाना चाहते हैं, गिरिडीह में बोले अमित शाह, देखें Video

Also Read: झारखंड विधानसभा नियुक्ति घोटाले की नहीं होगी CBI जांच, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर लगायी रोक

Next Article

Exit mobile version