14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिटिकल चंदा के नाम पर टैक्स चुराने वाले झारखंड के 300 वेतनभोगियों को इनकम टैक्स ने भेजा नोटिस

राजनीतिक दल चंदे की रकम में से बतौर कमीशन पांच प्रतिशत राशि की कटौती कर चंदे की बाकी रकम नकद के रूप में चंदा देनेवाले व्यक्ति को वापस लौटा देते हैं.

आयकर विभाग ने राजनीतिक दलों को चंदा देकर आयकर की चोरी करने के आरोप में 300 बड़े वेतनभोगियों को री-असेसमेंट (पुनर्निर्धारण) के लिए नोटिस जारी किया है. जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया है, उसमें 50 लोग रांची और 100 जमशेदपुर के हैं. बाकी लोगों के संबंध धनबाद, बोकारो, हजारीबाग सहित राज्य के अन्य जिलों से हैं. इन लोगों पर गैर मान्यता प्राप्त 23 राजनीतिक दलों को चंदा देकर उसका एक बड़ा हिस्सा वापस लेने का आरोप है.

राजनीतिक दल चंदे की रकम में से बतौर कमीशन पांच प्रतिशत राशि की कटौती कर चंदे की बाकी रकम नकद के रूप में चंदा देनेवाले व्यक्ति को वापस लौटा देते हैं. इस पूरी प्रक्रिया में चंदा लेनेवाली राजनीतिक पार्टियां, एजेंटों और शेल कंपनियों का सहारा लेती हैं. बैंकिंग सिस्टम के सहारे चंदा लेने के बाद राजनीतिक दलों के पदाधिकारी इस राशि को कल्याणकारी कार्यों और राजनीतिक कार्यक्रमों पर खर्च दिखाते हैं.

राजनीतिक पार्टियां काम के नाम पर शेल कंपनियों को बैंक के माध्यम से भुगतान करती हैं. शेल कंपनियां इसमें से अपना कमीशन काट कर शेष रकम चंदा देनेवाले व्यक्ति को लौटा देती हैं. इस प्रक्रिया में चंदे की रकम में से 12-15 प्रतिशत काट कर शेष रकम चंदा देनेवाले को लौटा दी जाती है.इस तरह एक लाख रुपये का चंदा देनेवाले को 85 हजार रुपये वापस मिल जाते हैं और चंदा देनेवाला व्यक्ति आयकर मद का 15 हजार रुपये बचाने में कामयाब हो जाता है.

इन राजनीतिक दलों को चंदा देनेवालों को आयकर का नोटिस

दल का पैन राजनीतिक दल का नाम

AAABB3797P भारतीय राष्ट्रीय तंत्र पार्टी

AAAJR1481J राष्ट्रवादी जनता राज पार्टी

AAEAN5387L नव सर्जन पार्टी

AAJAJ0413M जनतावादी कांग्रेस पार्टी

ABRAS6162Q सत्ता कल्याण पार्टी

AAEAB7390P भारतीय जन क्रांति दल (डेमोक्रेटिक)

AADAA06272J अपना देश पार्टी

AAAAR7090L राष्ट्रीय समाजवादी पार्टी (सेक्यूलर)

AADAS3620A सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्टी

AACAL8619H लोक कल्याण पार्टी

AABTR7907G राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी

AABAJ6067E जन संघर्ष विराट पार्टी

AAAAY6318A युवा जनजागृति पार्टी

ADYFS7965H सौराष्ट्र जमता पक्षा

AAJAM9531E मदरलैंड नेशनल पार्टी

AADAL0354J लोकतंत्र जागृति पार्टी

AACTB7511M भारतीय किसान परिवर्तन पार्टी

AABAR0883N राष्ट्रीय कौमी एकता पार्टी

AAAJL2386C लोकशाही सत्ता पार्टी

AAFAG1608L गारवी गुजरात पार्टी

AACAI0748Q इंडियन स्वर्ण समाज पार्टी

AAABJ4925D जन मन पार्टी

AAABG3949A गुजरात जनता पंचायत पार्टी

दल और चंदा देनेवाले दोनों ही लेते हैं लाभ

आयकर की चोरी की इस प्रक्रिया में शामिल राजनीतिक दल और चंदा देनेवाले दोनों ही आयकर अधिनियम में निहित प्रावधानों का लाभ लेते हैं. राजनीतिक दलों को आयकर अधिनियम की धारा-13ए के तहत टैक्स से छूट है. राजनीतिक दलों को चंदा देनेवालों को आयकर अधिनियम की धारा-80 जीजीबी और 80 जीजीसी का लाभ मिलता है. राजनीतिक दलों को चंदा के रूप में दी गयी राशि को उसके कर योग्य आमदनी में से घटा कर आयकर की गणना की जाती है.

अहमदाबाद में छापामारी के बाद हुआ

खुलासा सितंबर 2022 में आयकर विभाग द्वारा अहमदाबाद में कुछ राजनीतिक दलों के ठिकानों पर छापामारी के बाद हुई जांच में राजनीतिक चंदा के सहारे आयकर की चोरी की यह तरीका पकड़ में आया था. इसके बाद सरकार के आदेश के आलोक में झारखंड में भी राजनीतिक दलों को चंदा देकर आयकर छूट का लाभ लेनेवालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें