रांची : आयकर विभाग ने सीए नरेश केजरीवाल के घर से 25 लाख रुपये नकद जब्त किये गये हैं. नौ जून को विभाग ने उनके ठिकानों पर छापा मारा था. साथ ही छापेमारी में उसके ठिकानों से हवाला कारोबार से जुड़े कुछ कागजात मिले हैं, जिसकी आयकर अधिकारियों का दल जांच कर रहा है. सीएम के ठिकानों पर हुई छापेमारी को बड़ी कार्रवाई के रूप में देख जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कुछ साल पहले तक उसके फ्लैट में कई बड़े आयकर अधिकारी भी रहते थे.
छापेमारी में प्रेमसंस मोटर्स के पुनीत पोद्दार के कोलकाता स्थित ठिकानों से 4.50 करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये थे. प्रेमसंस मोटर्स की ओर से इस राशि का हिसाब नहीं दे पाने के कारण उसे जब्त किया गया था. छापेमारी में सीए नरेश केजरीवाल के ठिकानों से 25 लाख रुपये नकद और हवाला कारोबार से संबंधित कागजात मिले थे. जब्त पैसे का सीए हिसाब नहीं दे पाया इस वजह से राशि जब्त कर ली गयी.
इडी द्वारा सीए नरेश केजरीवाल के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग के मामले में आरोप पत्र दायर किया जा चुका है. इडी ने आइएएस प्रदीप कुमार के खिलाफ दायर मामले की जांच के दौरान पाया था कि इस सीए ने दवा घोटाले में प्रदीप कुमार की हुई नाजायज आमदनी को जायज करार देने के लिए कई शेल कंपनियों का सहारा लिया था. इस मुद्दे पर हंगामा होने पर संबंधित आयकर अधिकारियों ने फ्लैट छोड़ दिया था.
Posted By: Sameer Oraon