राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ओड़िशा और झारखंड के ठिकानों पर आयकर का छापा, जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, कंपनी द्वारा अपनी वास्तविक व्यापारिक गतिविधियों को छिपा कर टैक्स चोरी करने की सूचनाओं के आलोक में आयकर विभाग ने यह कार्रवाई की है.
रांची : ओडिशा आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने शराब के व्यापार से जुड़ी कंपनी बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिट(बीडीपीएल) और इस समूह की तीन अन्य कंपनियों के ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की. उक्त कंपनी राज्यसभा सांसद धीरज साहू से संबंधित है. आयकर अधिकारियों ने सुबह करीब 7:00 बजे ओडिशा के चार और झारखंड के दो ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की. इनमें ओडिशा के बौध, रायडीह, संबलपुर व बालांगीर जिला स्थित कंपनी के निदेशकों और कंपनी के ठिकाने शामिल हैं. वहीं, झारखंड में रांची और लोहरदगा स्थित कंपनी के ठिकानों पर भी छापामारी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, कंपनी द्वारा अपनी वास्तविक व्यापारिक गतिविधियों को छिपा कर टैक्स चोरी करने की सूचनाओं के आलोक में आयकर विभाग ने यह कार्रवाई की है. छापामारी के दौरान नकद और व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े दस्तावेज के जब्त किये जाने की सूचना है. बीडीपीएल समूह का मुख्यालय ओडिशा में है. समूह में बीडीपीएल समेत चार कंपनियां हैं. तीन अन्य अन्य कंपनियों में बलदेव साहू इंफ्रा लिमिटेड, क्वालिटी बॉटलर्स और किशोर प्रसाद-विजय प्रसाद बिवरेज लिमिटेड शामिल हैं. बलदेव साहू इंफ्रा लिमिटेड फ्लाई ऐश ब्रिक्स का काम करती है, जबकि शेष तीनों कंपनियां शराब के व्यापार से जुड़ी हैं. आयकर विभाग ने बीडीपीएल समूह में शामिल सभी कंपनियों को छापेमारी के दायरे में शामिल किया है.