Loading election data...

रांची में कई बड़े व्यवसायियाें के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, खंगाले गये कागजात

Jharkhand news (रांची) : झारखंड की राजधानी रांची में शहर के कई नामी व्यवसायियों के घर और ऑफिस में इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी हुई. इस दौरान शांकभरी बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड, कोसी कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड और सनसिटी इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर भी छापेमारी की गयी

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2021 6:30 PM

Jharkhand news (रांची) : झारखंड की राजधानी रांची में शहर के कई नामी व्यवसायियों के घर और ऑफिस में इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी हुई. इस दौरान शांकभरी बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड, कोसी कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड और सनसिटी इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर भी छापेमारी की गयी. इस दौरान तीनों कंपनियों के कागजात की जांच की.

बुधवार की सुबह इनकम टैक्स की टीम ने तीन कंपनियों समेत कई नामी व्यवसायियों के ठिकानों पर छापेमारी की है. इसमें जहां रांची के कांके रोड स्थित शांकभरी बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड समेत तीन कंपनियों के घर और ऑफिस पर छापेमारी की गयी.

Also Read: झारखंड में महंगाई भत्ता 17 से बढ़कर हुआ 28 %, DL के लिए अब देने होंगे ज्यादा पैसे, जानें सरकार के अन्य फैसले

वहीं, व्यवसायी विष्णु अग्रवाल, बिल्डर पवन बजाज सहित दर्जनभर व्यवसायियों के ठिकानों पर छापेमारी की गयी. इस मामले को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आयकर में गड़बड़ी के मद्देनजर इस छापेमारी को देखा जा रहा है. इसके अलावा जमीन खरीद-बिक्री से जुड़े मामले को भी देखा जा रहा है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version