Ranchi News : बिजली टैरिफ में बढ़ोतरी से लोग होंगे प्रभावित : चेंबर
झारखंड चेंबर ने कहा कि जब तक जेबीवीएनएल अपने उपभोक्ताओं को क्वालिटी एवं क्वांटिटी बिजली आपूर्ति करने में सक्षम नहीं होता है, तब तक इस टैरिफ वृद्धि के प्रस्ताव को शिथिल रखा जाये.
रांची. जीबीवीएनएल द्वारा बिजली टैरिफ में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर झारखंड चेंबर ने नाराजगी जतायी है. साथ ही इसे अव्यवहारिक बताया है. चेंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि झारखंड विद्युत नियामक आयोग ने फरवरी 2024 में ही वित्तीय वर्ष (2023-24) के लिए बिजली टैरिफ की घोषणा की थी, जो एक मार्च 2024 से प्रभावी है. वर्तमान परिस्थिति में बिजली टैरिफ में बढ़ोतरी अनुचित है. इससे प्रदेश के लोग प्रभावित होंगे. झारखंड चेंबर ने आयोग के चेयरमैन और ऊर्जा सचिव को पत्र लिख कर आग्रह किया गया कि जब तक जेबीवीएनएल अपने उपभोक्ताओं को क्वालिटी एवं क्वांटिटी बिजली आपूर्ति करने में सक्षम नहीं होता है, तब तक इस टैरिफ वृद्धि के प्रस्ताव को शिथिल रखा जाये.
ट्रेड लाइसेंस कैंप का समापन
झारखंड चेंबर भवन में चल रहे दो दिवसीय ट्रेड लाइसेंस कैंप का शुक्रवार को समापन हुआ. कैंप में कुल 10 लोगों ने लाइसेंस संबंधित कार्यों को पूरा कराया. वहीं, चार लोगों ने होल्डिंग टैक्स जमा कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है