झारखंड की सहिया बहनों की सुविधा में जल्द होगी बढ़ोतरी, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दिये संकेत
झारखंड की सहिया कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर 12 सूत्री मांगपत्र सौंपा. इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने दीपावली बाद बैठक कर इस दिशा में ठोस पहल का आश्वासन दिया.
Jharkhand News: झारखंड की सहिया कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर सहिया बहनों की सुविधा समेत अन्य मांग को लेकर 12 सूत्री मांगपत्र सौंपा. इस पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सहिया कर्मियों को अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. राज्य सरकार उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीर है.
राज्य के सहिया कर्मियों को तीन श्रेणियों में किया जाएगा चिह्नित
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सहिया कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनने के बाद कहा कि सहियाकर्मी ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा की रीड है. सरकार सहिया कर्मियों के समस्याओं पर गंभीर है. सहिया कर्मियों को गोल्डन, ब्रोंज और सिल्वर तीन श्रेणियों में चिह्नित कर इनकी सुविधाओं में बढ़ोतरी पर विचार कर रही है.
दूसरे राज्यों की तरह झारखंड की सहिया बहनों को मिलेगा लाभ
उन्होंने कहा राज्य की सहिया कर्मियों की समस्या को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से कई बार पत्राचार हुआ है. कहा कि हम अपनी ओर से दूसरे राज्यों में सहिया कर्मियों को दिये जानेवाले सुविधाओं की जानकारी प्राप्त कर झारखंड के सहिया बहनों को भी इसका लाभ दिलाया जाएगा. इसके लिए सहिया कर्मियों को लंबे समय का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
Also Read: Cyber Crime के खिलाफ पुलिस का लगातार अभियान, देवघर में सितंबर माह तक 239 Cyber Criminals गिरफ्तार
सहिया संघ की सचिव ने बतायी समस्या, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया आश्वासन
इधर, वार्ता के दौरान सहिया संघ की सचिव संजू मिश्रा ने कहा कि सहिया बहन कोविड काल के दौरान जान जोखिम में डालकर काम की है. इसके बाबजूद न तो मानदेय में बढ़ोतरी हुई है और न ही बीमा राशि का लाभ मिला है. महंगाई बढ़ी है. इससे सहिया दीदी को अपना घर भी चलाना मुश्किल हो गया. वहीं, सहिया कर्मियों की सेवा स्थायी करने की दिशा में सरकार पहल करें. इस पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि दीपावली के बाद जल्द ही बैठक कर इस दिशा में ठोस पहल किया जायेगा. अब लाभ के लिए सहिया दीदी को लंबे समय का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में सहिया साथी संघ की माधुरी देवी, अरुणा उपाध्याय, हेमलता सिन्हा, अनिता देवी, संतोष सोनी, ऐक्टू के प्रदेश सचिव भुवनेश्वर केवट, झारखंड आंदोलनकारी पुष्कर महतो मुख्य रूप से शामिल थे.