JEE मेन 2023 के आवेदन शुल्क में वृद्धि, महिला अभ्यर्थी को देने होंगे 146% अधिक शुल्क
JEE Main 2023: जेइइ मेन 2023 के आवेदन शुल्क में लगभग 54% की बढ़ाेतरी की गई है. महिला अभ्यर्थियों के आवेदन शुल्क में 146% की बढ़ोतरी की गयी है.
JEE Main 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन 2023 के आवेदन शुल्क में लगभग 54% की बढ़ाेतरी की है. इस वर्ष जहां बीइ, बीटेक, बीआर्क और बी प्लानिंग के आवेदन शुल्क में पुरुष अभ्यर्थियों (जेनरल, इडब्ल्यूएस और ओबीसी) को 1000 रुपये दना होगा. यह शुल्क पिछले वर्ष 650 रुपये था. वहीं महिला अभ्यर्थियों के आवेदन शुल्क में 146% की बढ़ोतरी की गयी है.
पिछले वर्ष जहां सामान्य, इडब्ल्यूएस और ओबीसी महिला अभ्यर्थियों से 325 रुपये लिये गये थे, अब 800 रुपये देने होंगे. वहीं, एससी-एसटी, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के आवेदन शुल्क को 325 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये (लगभग 54%) कर दिया गया है. साथ ही आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों से प्रोसेसिंग चार्ज और जीएसटी शुल्क भी लिये जायेंगे. विद्यार्थी 12 जनवरी 2023 को रात 11:50 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जेइइ मेन 2023 जनवरी सत्र की परीक्षा 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी को होगी.
इस वर्ष झारखंड के नौ जिले में होगी परीक्षा
जेइइ मेन 2023 जनवरी सत्र की परीक्षा के लिए देशभर में 399 केंद्र चिह्नित किये गये है. वहीं, इस वर्ष झारखंड के नौ जिले – बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, धनबाद, दुमका, हजारीबाग, पश्चिमी सिंहभूम, कोडरमा और रांची में परीक्षा केंद्र तैयार किये जायेंगे. जबकि, बीते वर्ष राज्य के 15 जिले में केंद्र तैयार किये गये थे. इस वर्ष चतरा, गढ़वा, गिरीडीह, पलामू, गोड्डा और रामगढ़ में केंद्र नहीं होंगे.