Ranchi News : सीएम आवास, राजभवन, मोरहाबादी की बढ़ायी गयी सुरक्षा

सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन के मद्देनजर बढ़ायी गयी सुरक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 12:24 AM

रांची. सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन के मद्देनजर राजधानी के महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सीएम आवास, राजभवन, मोरहाबादी, सचिवालय सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ायी गयी है. सीएम आवास की ओर प्रदर्शनकारियों को आने से रोकने के लिए कांके रोड में बैरिकेडिंग भी की गयी है. साथ ही राजभवन की ओर जाने वाली सड़क पर भी बैरिकेडिंग की गयी है. इन स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. सदर व कोतवाली डीएसपी सहित कई इंस्पेक्टरों को इन स्थानों पर सुरक्षा संभालने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. डीएसपी को इन क्षेत्रों में भ्रमण करते रहने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा संबंधित थाना के प्रभारी व गश्ती दल को अपने क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतने का आदेश दिया गया है.

आवश्कतानुसार ट्रैफिक को किया जायेगा डायवर्ट

प्रदर्शन में कई जिलों से वाहन से छात्रों के आने की संभावना है. इसे देखते हुए विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी है. ट्रैफिक डीएसपी प्रमोद केसरी ने बताया कि सड़क पर वाहनों का बोझ बढ़ने पर परिस्थिति के हिसाब से रूट डायवर्ट किया जायेगा. ट्रैफिक पुलिस का प्रयास होगा कि लोगों को परेशानी न हो.

जेएससीसी कार्यालय के आसपास निषेधाज्ञा लागू

रांची. नामकुम स्थित झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेएससीसी) के कार्यालय के आसपास एसडीओ ने बीएनएस की धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है. इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन, धरना आदि करना गैर कानूनी है. एसडीओ ने छात्रों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के आक्रामक प्रदर्शन में भाग लेने से बचें. अन्यथा किसी हिंसक या गैर कानूनी गतिविधि में शामिल पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. परीक्षा से संबंधित कोई भी शिकायत है, तो शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखें. किसी प्रकार की उग्रता का प्रदर्शन न करें.

कोचिंग छात्रों को प्रदर्शन करने से रोकें : सिटी एसपी

रांची. राजधानी में सभी कोचिंग संस्थान के संचालकों के साथ सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने मीटिंग की. इस मौके पर सीजीएल परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन के संबंध में चर्चा की गयी. सिटी एसपी ने संचालकों से कहा कि वह अपने संस्थान के छात्रों से अनुरोध करें कि वे विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हों. संचालकों ने सिटी एसपी को आश्वस्त किया कि वह लोग छात्रों से बात करेंगे. साथ ही सोशल मीडिया पर संस्थान द्वारा बनाये गये ग्रुप के माध्यम से विरोध-प्रदर्शन में शामिल नहीं होने का भी अनुरोध करेंगे. छात्रों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग करके बात करने के लिए कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version