Loading election data...

IND ENG 4th Test 2024: रांची में भारत-इंग्लैंड मैच में विलेन बनेगी बारिश? जानें क्या कहता है मौसम विभाग

IND ENG 4th Test 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच 23 फरवरी को खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले मौसम लगातार करवट ले रहा है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने क्रिकेट प्रेमियों की चिंता बढ़ा दी है.

By Mithilesh Jha | February 23, 2024 3:50 PM

IND ENG 4th Test 2024: भारत और इंग्लैंड के बीच 23 फरवरी (शुक्रवार) को खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले मौसम लगातार करवट ले रहा है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने क्रिकेट प्रेमियों की चिंता बढ़ा दी है.

रांची के आसमान में छाए रहेंगे बादल : मौसम विभाग

मौसम विभाग ने अगले कई दिनों तक राजधानी रांची में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. ऐसे में सवाल है कि क्या भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मैच में बारिश खलल डालेगी? पहले दिन यानी 23 फरवरी को रांची में आंशिक बादल छाये रहने की बात मौसम विभाग ने कही है. साथ ही कहा है कि मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 डिग्री और 14 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान जताया जा रहा है.

IND ENG 3rd Test: 25 को रांची में बारिश होने के आसार

रांची स्थित मौसम केंद्र ने बताया है कि 24 फरवरी को भी आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. गरजने वाले बादल भी बनेंगे, लेकिन मौसम शुष्क रहेगा. 25 फरवरी यानी भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच (IND ENG 4th Test) में हल्की बारिश होने की संभावना है. यानी IND ENG 4th Test मैच के तीसरे दिन मौसम की वजह से खेल में खलल पड़ सकती है. क्रिकेट प्रेमियों के लिए मौसम विलेन बन सकता है. हालांकि, मौसम विभाग का यह भी कहना है कि ऐसी बारिश ज्यादा देर तक नहीं होती.

Also Read : Jharkhand Weather: छत्तीसगढ़ में चक्रवात का असर, झारखंड के इन इलाकों में बारिश का अलर्ट

26 फरवरी को भी रांची में बारिश होने की संभावना

25 फरवरी को रांची का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है. इसके बाद 26 फरवरी को भी आंशिक बादल के साथ हल्के दर्जे की वर्षा रांची में हो सकती है. बादल भी गरजेंगे. इस दिन न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की वृद्धि होने का अनुमान है, जबकि अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट आ सकती है.

24 से 26 फरवरी के बीच झारखंड के इन हिस्सों में हो सकती है वर्षा

ज्ञात हो कि 24 फरवरी को मौसम विभाग ने पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां जिले में कुछ जगहों पर हल्के दर्जे की वर्षा होने की संभावना जताई है. वहीं, 25 फरवरी को दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य झारखंड में कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. 26 फरवरी को पश्चिमी और उससे सटे मध्य झारखंड में कहीं-कहीं हल्के दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.

Also Read : Jharkhand Weather: बदलेगा मौसम का मिजाज, 3 डिग्री तक गिरेगा तापमान, IMD ने जारी किया वर्षा-वज्रपात का अलर्ट

IND ENG 4th Test: 24 फरवरी को बनेगा नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि छत्तीसगढ़ के उत्तर में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से झारखंड में मौसम बदल रहा है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत में समुद्र तल पर अधिकतम 165 नॉट की रफ्तार से हवाएं चल रहीं हैं. मौसम विभाग का कहना है कि 24 फरवरी की रात को एक नया पश्चिमी विक्षोभ तैयार हो रहा है, जिसका असर आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा.

सबसे ज्यादा 12.3 मिमी वर्षा पाकुड़ जिले के महेशपुर में

मौसम केंद्र के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड में कहीं-कहीं बहुत हल्के से हल्के दर्जा की वर्षा हुई. सबसे अधिक 12.3 मिलीमीटर वर्षा पाकुड़ जिले के महेशपुर में हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया, जो 33.8 डिग्री सेल्सियस था. सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री सेंटीग्रेड लोहरदगा में दर्ज किया गया.

Also Read : Jharkhand Weather: झारखंड के इन जिलों में आज भी बारिश, कल से बढ़ेगी ठंड

झारखंड में इन जगहों पर भी हुई बारिश

मौसम विभाग ने बताया है कि पाकुड़ के महेशपुर के अलावा साहिबगंज जिले के बोरियो में 4.2 मिलीमीटर, गोड्डा जिले के महगामा में 3.8 मिलीमीटर, गोड्डा के ही पथरगामा में 1.2 मिलीमीटर, गोड्डा में 1.2 मिलीमीटर और गोड्डा केवीके में 1 मिलीमीटर वर्षा पिछले 24 घंटे के दौरान हुई.

एमएस धोनी के होम हाउन में सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया

ज्ञात हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा स्थित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) स्टेडियम में खेला जाएगा. 23 फरवरी को शुरू होने वाला यह टेस्ट मैच 27 फरवरी तक खेला जाएगा. इंग्लैंड पर 2-1 से बढ़त बना चुकी टीम इंडिया एमएस धोनी के होम टाउन में सीरीज जीतने की कोशिश करेगी. वहीं, इंग्लैंड की टीम इस सीरीज को बराबर करने की कोशिश करेगी.

Next Article

Exit mobile version