Loading election data...

IND v NZ T20I: 17 नवंबर तक होगी रांची में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकट की बिक्री, ग्राउंड रिपोर्ट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के टिकटों की बिक्री के लिए स्टेडियम के बाहर कई टिकट काउंटर बनाए गये हैं. टिकट काउंटर पर टिकट खरीदने के लिए फेस मास्क अनिवार्य किया गया है. यह मैच 19 नवंबर को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2021 5:58 PM

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची के जेएससीए स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गयी है. टिकटों की बिक्री 17 नवंबर शाम पांच बजे तक होगी. टिकटों की बिक्री के लिए स्टेडियम के बाहर कई टिकट काउंटर बनाए गये हैं. टिकट काउंटर पर टिकट खरीदने के लिए मास्क अनिवार्य बनाया गया है. यह मैच 19 नवंबर को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.


क्या है टिकटों की कीमत

विंग ए – लोअर टियर – 1200 रुपये

विंग ए – अपर टियर – 1200 रुपये

विंग बी – लोअर टियर – 1700 रुपये

विंग बी – अपर टियर – 1400 रुपये

विंग सी – लोअर टियर – 1200 रुपये

विंग सी – अपर टियर – 900 रुपये

विंग डी – लोअर टियर – 1700 रुपये

विंग डी – अपर टियर – 1700 रुपये

Also Read: IND vs NZ: विराट कोहली के जगह रोहित शर्मा टेस्ट टीम के भी बनेंगे कप्तान! हिटमैन को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
अमिताभ चौधरी पवेलियन के टिकटों की दर

प्रीमियम टेरेस – 1800 रुपये

प्रेसिडेंट इनक्लोजर – 9000 रुपये

हॉस्पिटालिटी बॉक्स – 5000 रुपये

कॉरपोरेट बॉक्स – 4000 रुपये

कॉरपोरेट लॉउन्ज – 8000 रुपये

एम एस धोनी पवेलियन लग्जरी पवेलियन – 5500 रुपये

कोरोना गाइडलाइंस का करना होगा पालन

स्टेडियम में वैसे ही दर्शकों को प्रवेश मिलेगा, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं. या फिर उनके पास 15 नवंबर के बाद का आरटीपीसीआर निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट हो. रिपोर्ट गेट के पास प्रवेश के समय दिखाना होगा. मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है. प्रवेश के समय सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना होगा. टिकट पर अंतित सीट नंबर पर ही बैठने की अनुमति है.

Also Read: On This Day: रोहित शर्मा ने जब अकेले बनाया पूरी टीम के बदले रन, 33 चौके 9 छक्के से ठोका सबसे बड़ा स्कोर
एक व्यक्ति को तीन ही टिकट मिलेगी

एक शख्स को तीन ही टिकट खरीदने की अनुमति दी गयी है. टिकट खरीदने के लिए काउंटर पर अपना नाम और मोबाइल नंबर बताना होगा. दर्शक कतारबद्ध होकर ही टिकटों की खरीद कर सकते हैं. मैच के दौरान राज्य सरकार के कोरोना गाइडलाइंस और बीसीसीआई के गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा. नियमों का उल्लंघन करने वाले को स्टेडियम से बाहर कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version