रांची में होने वाले भारत-इंग्लैंड मैच पर खालिस्तानी संगठन का साया, नक्सलियों से किया ये आह्वान
भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम मंगलवार को रांची पहुंच गयी है. टीम को फाइव स्टार होटल रेडिशन ब्लू में ठहराया गया है. जबकि, मैच जेएससीए स्टेडियम में होना है.
रांची : प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ के गुरु पतबंत सिंह पन्नू ने प्रतिबंधित माओवादी संगठन से 23 से 27 फरवरी तक रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच होनेवाले चौथे टेस्ट मैच में बवंडर पैदा करने का आह्वान किया है. यू-ट्यूब पर जारी वीडियो में पन्नू ने माओवादी संगठन के रीजनल कमांडर और 15 लाख के इनामी रवींद्र गंझू को भी कार्रवाई करने के लिए उकसाया है. इस संबंध में डीजीपी अजय कुमार सिंह के निर्देश पर दारोगा मदन कुमार महतो ने गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा-10/13 और 66 (एफ) आइटी एक्ट के तहत धुर्वा थाना में सोमवार रात में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी के अनुसार मूल रूप से पंजाब का रहनेवाला और वर्तमान में अमेरिका में रह रहे पन्नू ने कहा है : झारखंड एवं पंजाब में बवंडर पैदा करो. वीडियो के माध्यम से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को मैच नहीं खेलने और इंग्लैंड की टीम को वापस जाने के लिए धमकी दी गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि गुरुपतबंत सिंह पन्नू ने माओवादियों से यह भी आह्वान किया है कि आदिवासियों की जमीन में क्रिकेट नहीं होने देना है. प्राथमिकी में दारोगा ने दावा किया है कि गुरुपतबंत सिंह पन्नू द्वारा भारत में दहशत फैलाने के उद्देश्य से और आदिवासियों के मन में सरकार के प्रति घृणा एवं अपमान पैदा करने का प्रयत्न किया गया है. मामले में धुर्वा थाना में प्राथमिकी के बाद रांची पुलिस ने यू-ट्यूब प्रबंधन को एफआइआर से अवगत कराया. इसके बाद यू-ट्यूब ने सिख फॉर जस्टिस के गुरुपतबंत सिंह पन्नू का वीडियो डिलीट कर दिया है.
Also Read : IPL 2024 का शेड्यूल जारी! 22 मार्च से शुरू होगा टूर्नामेंट, जानें कब खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
रेडिशन ब्लू होटल व जेएससीए स्टेडियम की सुरक्षा कड़ी
भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम मंगलवार को रांची पहुंच गयी है. टीम को फाइव स्टार होटल रेडिशन ब्लू में ठहराया गया है. जबकि, मैच जेएससीए स्टेडियम में होना है. खिलाड़ी मैच के पहले प्रैक्टिस के लिए भी वहां जायेंगे. इसके मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने भी अतिरिक्त फोर्स रांची पुलिस को उपलब्ध कराया गया है.