आज रांची पहुंचेंगी भारत और इंग्लैंड की टीमें, 23 फरवरी के मैच के लिए इस दिन से होगी टिकटों की बिक्री

जेएससीए स्टेडियम रांची में भारतीय टीम ने अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं. अक्तूबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गये टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 202 रन से जीत दर्ज की थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2024 3:37 AM


रांची : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के शहर रांची का जेएससीए स्टेडियम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों से गुलजार होगा. यहां 23 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच खेला जायेगा. 27 फरवरी तक चलनेवाले मैच के लिए जेएससीए की तैयारी अंतिम चरण में है. भारत और इंग्लैंड की टीमें मंगलवार को रांची पहुंच जायेंगी. दोनों टीमों के खिलाड़ी दोपहर करीब 3:00 बजे चार्टर्ड विमान से रांची पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से खिलाड़ियों को होटल रेडिशन ब्लू ले जाया जायेगा. बुधवार और गुरुवार को दोनों टीमें अलग-अलग सत्र में अभ्यास करेंगी.

रांची में शानदार रहा है भारत का रिकॉर्ड

जेएससीए स्टेडियम रांची में भारतीय टीम ने अब तक दो टेस्ट मैच खेले हैं. अक्तूबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गये टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 202 रन से जीत दर्ज की थी. वहीं, 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा था.

चार शतक लगा चुके हैं भारतीय क्रिकेटर

जेएससीए स्टेडियम भारतीय क्रिकेटरों के लिए लकी रहा है. यहां खेले गये दो टेस्ट मैचों में भारत की ओर से चार शतक लग चुके हैं. रोहित शर्मा (212) व चेतेश्वर पुजारा (202) ने यहां दोहरा शतक जड़ा है. वहीं, अजिंक्य रहाणे (115) व रिद्धिमान साहा (117) के नाम भी शतक है. विदेशी खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ (178*) और ग्लेन मैक्सवेल (104) ने यहां शतक जमाये हैं.

आज से होगी टिकटों की बिक्री

मैच के लिए मंगलवार से टिकटों की बिक्री शुरू हो जायेगी. दर्शक जेएससीए स्टेडियम के पश्चिम गेट के पास बने काउंटर से टिकट खरीद सकेंगे. काउंटर से सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक, फिर दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक टिकटों की बिक्री की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version