14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत और न्यूजीलैंड टी-20 मैच को लेकर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था बदली, ये होगा वैकल्पिक मार्ग

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज रांची में पहला टी20 मैच खेला जाने वाला है. जिसे लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. मैच शुरू होने से पूर्व स्टेडियम तक पहुंचने के लिए और मैच खत्म होने के बाद गंतव्य तक जाने के लिए निर्धारित रूट से आना जाना होगा

भारत व न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को होनेवाले क्रिकेट मैच को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जेएससीए स्टेडियम से जुड़नेवाले मार्गों की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है. साथ ही पार्किंग भी निर्धारित की है. मैच शुरू होने से पूर्व स्टेडियम तक पहुंचने के लिए और मैच खत्म होने के बाद गंतव्य तक जाने के लिए वाहनों का निर्धारित रूट से आना-जाना होगा.

वाहनों के आने का रूट और पार्किंग

  • जमशेदपुर, सरायकेला, चाईबासा, खूंटी व सिमडेगा से आनेवाले वाहन तुपुदाना रिंग रोड के रास्ते प्रोजेक्ट भवन, धुर्वा गोलचक्कर व संत थॉमस स्कूल होते हुए आयेंगे और प्रभात तारा मैदान में पार्क होंगे.

  • कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, लोहरदगा, गुमला, पलामू, गढ़वा, लातेहार व चतरा से आनेवाले वाहन रिंग रोड, दलादली नयासराय के रास्ते आयेंगे और तिरिल मोड़ के पास पार्क होंगे.

  • वीवीआइपी व वीआइपी पासयुक्त वाहन शहीद मैदान मोड़. मौसीबाड़ी, तिरिल मोड़ होकर क्रिकेट स्टेडियम के नॉर्थ गेट के बगल वाले वीआइपी मार्ग से प्रवेश कर पार्किंग स्थल में जा सकेंगे.

  • लाल पासयुक्त वाहन क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे.

  • मीडिया पासयुक्त वाहन धुर्वा गोलचक्कर व धुर्वा बस स्टैंड होकर क्रिकेट स्टेडियम के दक्षिण गेट से प्रवेश कर पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे.

सामान्य वाहन पार्किंग

सामान्य वाहन संत थॉमस स्कूल के पास प्रभात तारा मैदान, मियां मार्केट, तीन मुहाना, सखुआ बागान, जवाहर लाल स्टेडियम, धुर्वा गोलचक्कर मैदान व तिरिल मोड़ के पास पार्क होंगे.

वैकल्पिक मार्ग

रातू, मांडर, व चान्हो क्षेत्र जाने के लिए तिरिल, कुटे व नवाटोली से नयासराय होते हुए रिंग रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं

नगड़ी, ईटकी व बेड़ो क्षेत्र जाने के लिए तिरिल, कुटे व नवाटोली से नयासराय होते हुए रिंग रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं

कांके, पिठौरिया व ओरमांझी के लिए नयासराय होते हुए रिंग रोड होकर तिलता चौक से जा सकते हैं.

नामकुम, टाटीसिलवे, सिल्ली व मुरी के लिए झारखंड मंत्रालय होते हुए तुपुदाना, रिंग रोड से नामकुम होते जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें