15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में होने वाले मैच को लेकर 29 DSP सहित 1500 जवानों की होगी तैनाती, ऐसी रहेगी यातायात व्यवस्था

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच के लिए रांची पुलिस पूरी तरह तैयार है. रेडिशन ब्लू होटल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. 29 डीएसपी, 500 पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया जाएगा.

रांची: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नौ अक्तूबर को होनेवाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को देखते हुए रांची पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मैदान के अंदर और बाहर की सुरक्षा को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. वहीं रांची एयरपोर्ट से लेकर रेडिशन ब्लू होटल और वहां से जेएससीए स्टेडियम तक की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. आला अधिकारियों की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर अपने-अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को विशेष जिम्मेवारी सौंपी गयी है.

यह होगी प्रशाननिक तैयारी 

क्रिकेट मैच में सुरक्षा को लेकर चार आइपीएस की तैनाती होगी. इनकी ओर से सभी स्तर से मॉनिटरिंग की जायेगी. इसके अलावा 29 डीएसपी, 500 पुलिस पदाधिकारी (इंस्पेक्टर, दारोगा व जमादार) सहित 1500 जवानों की तैनाती स्टेडियम से लेकर मुख्य गेट और स्टेडियम के चारों तरफ की जायेगी.

दोनों टीम कि खिलाड़ी रेडिशन ब्लू होटल में ठहरेंगे. ऐसे में वहां की भी सुरक्षा अभी से बढ़ा दी गयी है. यहां की सुरक्षा में जैप-10, जैप इको, रेपिड एक्शन पुलिस, आइआरबी व जिला बल की तैनाती रहेगी. इसके अलावा सादे लिबास में स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारियों की भी तैनाती होगी.

भवनों से भी रखी जायेगी पैनी नजर   

रेडिशन ब्लू होटल से लेकर स्टेडियम तक खिलाड़ियों के जानेवाले रास्ते के दोनों तरफ ऊंची बिल्डिंग पर भी हथियारबंद पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी, ताकि किसी भी तरह का खतरा उत्पन्न न हो. हाेटल में डीएसपी स्तर के अधिकारियों की तैनाती सुरक्षा को लेकर की जायेगी. नौ अक्तूबर को मैच के दिन होटल से लेकर जेएससीए स्टेडियम तक सड़क किनारे दोनों ओर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी.

सुरक्षा की मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी एसएसपी किशोर कौशल को दी गयी है. मैच को लेकर राजधानी की यातायात व्यवस्था में किसी तरह के बदलाव के निर्णय अब तक नहीं लिये गये हैं. मैच के दिन होटल रेडिशन ब्लू से जेएससीए स्टेडियम तक जाने के कुछ देर पहले उस रास्ते से कडरू जानेवाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया जायेगा़ जेएससीए स्टेडियम की ओर जानेवाले वाहनों का रूट भी डायवर्ट होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें