IND vs SA ODI: नौ अक्तूबर, रविवार. रांची का जेएससीए स्टेडियम. मौका होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच का. इस दौरान पूरा स्टेडियम खिलाड़ियों और दर्शकों से गुलजार होगा. लाइट्स होंगी. कैमरे होंगे. पूरा स्टेडियम रोशनी से जगमग होगा, लेकिन नहीं होंगे, तो इस स्टेडियम को धरातल पर उतारनेवाले अमिताभ चौधरी. बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव रह चुके व जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का निधन इसी साल 16 अगस्त को हार्ट अटैक से हो गया. आज मैच के दौरान जेएससीए की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि देने की तैयारी है.
जेएससीए को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले अमिताभ चौधरी
अमिताभ चौधरी, जिन्होंने जेएससीए स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलायी़ विश्व की अत्याधुनिक सुविधाओं वाले स्टेडियमों में शुमार करवाया. रविवार को वही स्टेडियम उनके बगैर किसी अंतरराष्ट्रीय मैच का गवाह बनेगा. जेएससीए के एक सदस्य ने बातचीत में कहा कि अमिताभ सर रहते थे, तो स्टेडियम में रौनक होती थी.
जेएससीए स्टेडियम से था विशेष लगाव
स्व अमिताभ चौधरी का जेएससीए स्टेडियम से विशेष लगाव था. स्टेडियम के नॉर्थ पवेलियन (अमिताभ चौधरी पवेलियन) में ही उनका कार्यालय था. कार्यालय की खिड़की से वह स्टेडियम में आने-जाने वालों समेत अन्य गतिविधियों पर उनकी नजरें रहती थीं.
16 अगस्त को हार्ट अटैक से हुई थी मौत
बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव रह चुके व जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का निधन इसी साल 16 अगस्त को हार्ट अटैक से हो गया.
लेजर शो व तस्वीर वाला बड़ा बैनर होगा खास
जेएससीए ने अपने दिवंगत पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी को याद करते हुए स्टेडियम के चारों ओर उनकी तस्वीर वाले बैनर लगवाये हैं. मैच वाले दिन जेएससीए की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि देने की तैयारी है. शनिवार को इसका रिहर्सल भी किया गया. कंट्री क्रिकेट क्लब के महासचिव अजयनाथ शाहदेव ने बताया कि रविवार को मैच से पहले जेएससीए अधिकारी व सदस्य अमिताभ सर की तस्वीर वाले एक बड़े बैनर को पूरे स्टेडियम में घुमाएंगे. लेजर शो होगा. इसके अलावा मैदान पर लगी स्क्रीन पर भी अमिताभ सर की जीवनी पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी जायेंगी.