IND vs SA ODI: हिसाब बराबर करने की पूरी तैयारी, पहला वनडे जीत कर सीरीज में 1-0 से आगे है दक्षिण अफ्रीका

पहला वनडे गंवाने के बाद भारतीय टीम रांची में आज रविवार को होनेवाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत दर्ज कर हिसाब बराबर करने के लिए उतरेगी. हालांकि टखने की चोट के कारण दीपक चाहर के बाहर होने से टीम की समस्याएं बढ़ गयी हैं.

By Guru Swarup Mishra | October 9, 2022 9:53 AM
an image

IND vs SA ODI: पहला वनडे गंवाने के बाद भारतीय टीम रांची में आज रविवार को होनेवाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत दर्ज कर हिसाब बराबर करने के लिए उतरेगी. हालांकि टखने की चोट के कारण दीपक चाहर के बाहर होने से टीम की समस्याएं बढ़ गयी हैं. इस महीने के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में होनेवाले टी-20 विश्व कप से पहले यह द्विपक्षीय वनडे सीरीज हालांकि सरासर बेमानी है. अब सभी की नजरें रोहित शर्मा की टीम पर लगी हैं, जो टी-20 विश्व कप के अभ्यास मैचों के लिए पर्थ पहुंच चुकी है. लिहाजा भारतीय टीम में जगह बनाने से चूके खिलाड़ियों को इस सीरीज से कोई फायदा नहीं होने जा रहा.

संजू-अय्यर से धमाकेदार पारी की उम्मीद

बल्लेबाजी में श्रेयस अय्यर को रन बनाने होंगे, क्योंकि वह टी-20 विश्व कप के रिजर्व बल्लेबाजों में से है. अय्यर को सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया है, जिन्होंने पहले मैच में शीर्षक्रम के नाकाम रहने के बाद मोर्चा संभाला. शॉर्टपिच गेंदों को बखूबी नहीं खेल पाने और धीमी स्ट्राइक रेट की समस्याओं से जूझ रहे अय्यर ने साहसिक पारी खेली. भारत के लिए पिछले मैच की सबसे सकारात्मक बात संजू सैमसन का प्रदर्शन रही, जो पदार्पण के सात साल बाद भी टीम में जगह पक्की नहीं कर सके हैं. सैमसन ने 63 गेंद में 86 रन बनाये और मध्यक्रम को स्थिरता दी.

Also Read: IND vs SA ODI: क्रिकेट मैच को लेकर JSCA स्टेडियम दर्शकों से होगा गुलजार, लेकिन नहीं होंगे अमिताभ चौधरी

रांची में दोनों की पहली भिड़ंत

05 वनडे मैच भारत ने रांची में खेले हैं, दो जीते हैं और दो हारे हैं. 10 वनडे मैच ओवरऑल यहां पर खेले गये हैं. यह 11वां मैच होगा.

Also Read: IND vs SA ODI:रांची में आज पहली बार 50-50 ओवर के मैच में आमने-सामने होंगी भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें

बंगाल की ओर से खेलनेवाले बिहार के मुकेश कर सकते हैं पदार्पण

लखनऊ में पहले वनडे से पूर्व चाहर को चोट लग गयी और अब कमर की तकलीफ भी उन्हें परेशान कर रही है. मोहम्मद सिराज और आवेश खान प्रभावित नहीं कर सके हैं. ऐसे में बंगाल के नये तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है.

ये हैं टीमें

भारत : धवन (कप्तान), रुतुराज, शुभमन, अय्यर, रजत, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप, बिश्नोई, मुकेश, आवेश, सिराज, वॉशिंगटन सुंदर.

दक्षिण अफ्रीका : तेम्बा बावुमा (कप्तान), डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, यानेमन मलान, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी.

डेविड मिलर की बेटी का निधन, आज खेलना मुश्किल

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर की बेटी का निधन हो गया है. मिलर ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. अफ्रीकी बल्लेबाज की बेटी काफी समय से कैंसर से जूझ रही थी. डेविड मिलर ने बेटी का एक शॉर्ट वीडियो शेयर करते हुए लिखा : आरआइपी मेरी प्यारी प्रिसेंस, हमेशा प्यार रहेगा! मैं तुम्हें बहुत याद करूंगा, तुम फाइट करने के जुनून को अलग लेवल तक ले गयी. हमेशा शानदार तरीके से पॉजिटिव रही और फेस पर मुस्कान रही. तुमने मुझे बहुत कुछ सिखाया.

Exit mobile version